रमेश बिधूड़ी का बेटा जनता को दे रहा धमकी... आतिशी ने वोटिंग से एक दिन पहले लगाए 'गुंडागर्दी' के आरोप

दिल्ली में चुनाव प्रचार सोमवार शाम को समाप्त हो गया और पांच फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इस बीच, मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 Feb 2025 7:47 AM IST

दिल्ली में चुनाव प्रचार सोमवार शाम को समाप्त हो गया और पांच फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इस बीच, मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आतिशी का कहना है कि रमेश बिधूड़ी के बेटे, मनीष बिधूड़ी, अपने 3-4 साथियों के साथ जेजे कैंप, गिरिनगर इलाके में लोगों को धमका रहे थे. इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. आतिशी ने उम्मीद जताई है कि इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "आज चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. शाम 6 बजे के बाद शांति अवधि के दौरान विधानसभा क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है. हमें जानकारी मिली कि रमेश बिधूड़ी की तुगलकाबाद टीम का एक व्यक्ति जेजे कैंप, गिरिनगर क्षेत्र में लोगों को धमका रहा था.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमने देखा कि रमेश बिधूड़ी का बेटा, मनीष बिधूड़ी, 3-4 अन्य बाहरी लोगों के साथ वहां मौजूद था. मैंने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई. मुझे उम्मीद है कि उचित कार्रवाई की जाएगी और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ स्थानीय निवासियों को ही अनुमति दी जाएगी.'

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'पुलिस वालों ने अभी तक तुग़लक़ाबाद गाँव वालों पर कोई एक्शन नहीं लिया. पर एक लोकल लड़का जो वीडियो बना रहा था, उसको बर्बरता से मारते हुए पुलिस पकड़ कर ले गई. अब उस वीडियो बनाने वाले को थाने के अंदर पीटा जा रहा है. पुलिस के गुंडा राज का खुला खेल'

दूसरे ट्वीट में अतिशी ने लिखा कि 'रमेश बिधूड़ी जी का एक और भतीजा - इसका नाम अनुज बिधूड़ी (सेठी) है - आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ कालकाजी में घूमता हुआ पाया गया है.इलेक्शन कमीशन की टीम यहाँ मौजूद है. उम्मीद है कि एक्शन लिया जाएगा.'

Similar News