दिल्ली दंगा और बाटला हाउस कांड... क्यों भड़के BJP नेता अनुराग ठाकुर?, बोले- एक ही हैं राहुल और केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने चुनावी दांव आजमाने शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. इस बीच, भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल में कोई फर्क नहीं है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने चुनावी दांव आजमाने शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. इस बीच, भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल में कोई फर्क नहीं है.दोनों एक ही विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके साथ दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अनुराठ ठाकुर ने भाजपा पर कई आरोप लगाए हैं.
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'दिल्ली में दंगे भड़काकर देश को किसने बदनाम किया? अगर आज ताहिर हुसैन जेल में है, तो क्या आम आदमी पार्टी उससे भाग सकती है? ये वही आम आदमी पार्टी और वही कांग्रेस पार्टी है जो बाटला हाउस की घटना पर सवाल उठाती है. दिल्ली में कुछ लोग हैं जो बम धमाकों की अफवाह फैलाते हैं और अभिभावकों को रुलाते हैं और स्कूल बंद करवाते हैं. आपको जवाब देना होगा कि ये किसका एनजीओ है और इसके पीछे कौन मास्टरमाइंड है.'
दिल्ली के स्कूलों में डराने और धमकाने का काम कौन करता है?
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने सवाल अरविंद केजरीवाल से सवाल पुछते हुए कहा कि 11 साल से आपकी पार्टी सत्ता में हैं आपको यह जवाब देना होगा आपने एक सवाल का जवाब नहीं दिया है केवल कीचड़ उछालों और चले जाओं. अब दिल्ली अपने सवालों का जवाब मांग रही है. आगे कहा कि अराजकता और सनसनी के पुराने खिलाड़ी है अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी.
अनुराग ठाकुर ने कहा, 'पूरा देश इंतजार कर रहा था कि अफजल गुरु को कब फांसी होगी, लेकिन उसे बचाने के लिए कौन खड़ा था? आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने आतंकवादियों को शरण देने और उनका समर्थन करने का काम किया. इसके बाद पंजाब में चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल ने आतंकवादियों के घरों तक का दौरा किया. उन्हें इसका जवाब देना होगा.
आगे कहा कि, 'भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है और साथ ही हमारी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए यह साबित किया कि देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा. जो भी राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ खड़ा होगा, उसे जनता जवाब देगी. बता दें, अनुराग ठाकुर के लगाए इन आरोपों के बाद राजनीति गर्म हो गई है, और अब देखना होगा कि कांग्रेस और आप इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं.