कैश, शराब और 'AAP' के पर्चे से भरी मिली 'पंजाब सरकार' लिखी गाड़ी, दिल्ली में सियासी पारा हुआ हाई

Delhi Assembly Election 2025: पंजाब सरकार लिखी गाड़ी में कैश, शराब और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिलने से हड़कंप मच गया है. ये गाड़ी कोपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के पास खड़ी मिली.;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 30 Jan 2025 9:01 AM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बस 6 दिन बचे हैं. इससे ठीक पहले राजधानी दिल्ली में पंजाब की रजिस्ट्रेशन प्लेट और पंजाबी भाषा में लिखा 'पंजाब सरकार' की गाड़ी मिली, जिसमें तलाशी के बाद कैश, शराब और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिलने से सियासी पर हाई हो गया. बीजेपी और कांग्रेस इस पर निशाना साधते हुए लगातार 'आप' और अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछ रहे हैं.

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि पंजाब की रजिस्ट्रेशन प्लेट और 'पंजाब सरकार' लिखी एक संदिग्ध गाड़ी कोपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के पास खड़ी मिली. तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से भारी मात्रा में कैश, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए. नई दिल्ली जिले के तिलक मार्ग थाने में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

'पंजाब भवन' में छापेमारी की मांग

गाड़ी मिलने के बाद दिल्ली की राजनीति में उबाल आ गया है. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, 'मैंने पंजाब के वाहनों और पंजाब पुलिस के दिल्ली में बहुत सारा पैसा लाने के बारे में एलजी को पत्र लिखा था. आज वह दावा सही साबित हुआ है. पंजाब भवन को AAP के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किए जाने की भी जानकारी मिली है. पुलिस को पंजाब भवन पर छापा मारना चाहिए और देखना चाहिए कि वे पंजाब भवन के कमरों में क्या छिपा रहे हैं.'

'लोकतंत्र को खरीदना चाहते केजरीवाल'

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और गाड़ी से नोटों और शराब के बंडल बरामद हुए हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की पोल खुल गई है और वह जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को खरीदना चाहते हैं. दिल्ली की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी.'

Similar News