दिल्ली में बिधूड़ी के बयान पर सियासी उबाल, 'चुनाव के नतीजे से बताएंगे कौन- किसका बाप'? सौरभ भारद्वाज

दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जबकि भाजपा ने भी 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कालकाजी विधानसभा सीट से आप की ओर से आतिशी चुनाव लड़ रही हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 6 Jan 2025 10:26 AM IST

दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जबकि भाजपा ने भी 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कालकाजी विधानसभा सीट से आप की ओर से आतिशी चुनाव लड़ रही हैं, जबकि उनके खिलाफ भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है.

रविवार, 5 जनवरी को रमेश बिधूड़ी अपने एक बयान को लेकर चर्चा में रहे. उनके इस बयान ने दिल्ली की सियासत में हलचल मचा दी है. आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर तीखा वार करते हुए कहा कि चुनाव के जब नतीजे आएंगे तब पता चलेगा कि कौन किसका बाप है.

रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान में कहा, 'आतिशी, जो पहले 'मार्लेना' थीं, अब 'सिंह' हो गई हैं. उन्होंने अपना नाम बदल लिया. उन्होंने अपने पिता को भी बदल दिया. केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि वह भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे, और अब मार्लेना ने पिता बदल लिया. वह पहले मार्लेना थीं, अब सिंह बन गईं. यह उनके चरित्र को दिखाता है.'

बिधूड़ी के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. आतिशी और आम आदमी पार्टी ने इस बयान को व्यक्तिगत हमले की संज्ञा दी है, वहीं विपक्षी दलों ने इसे चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. बयान के बाद बिधूड़ी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 

'प्रियंका के गाल तरह चिकनी सड़क बनाएंगे'

बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान ने सियासी हलचल मचा दी है. बिधूड़ी ने कहा था कि वह "प्रियंका गांधी के गाल जैसी चिकनी सड़क" बनाएंगे. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि यह टिप्पणी लालू यादव के एक पुराने बयान के संदर्भ में थी, जिसमें लालू ने कहा था कि "हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क" बनाई जाएगी. बिधूड़ी ने दावा किया कि उनकी मंशा किसी का अपमान करना नहीं थी.

बिधूड़ी के बयान से दिल्ली में सियासी उबानी

इस बीच कांग्रेस नेताओं ने इस बयान को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. एक कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैं उम्मीद कर रहा था कि कांग्रेस के नेता इस पर सख्त प्रतिक्रिया देंगे, क्योंकि यह बयान प्रियंका गांधी के प्रति बेहद अपमानजनक है. रमेश बिधूड़ी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. हालांकि, बयान पर सियासत जारी है, और बिधूड़ी की सफाई के बावजूद विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे महिला विरोधी और अपमानजनक बताया है.

Similar News