दिल्ली में लेटर पर सियासी बवाल: BJP सांसद ने केजरीवाल को दी सलाह, एलजी ने DDA को रोप-वे सर्वे के दिए निर्देश

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी इस विधानसभा चुनाव में भी अपनी पकड़ बनाए रखना चाहती है. वहीं, बीजेपी दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के लिए हर संभव विकल्प तलाश रही है. कांग्रेस भी इस चुनाव में शीला दीक्षित के समय से अपनी खोई हुई सियासी जमीन वापस पाने की उम्मीद कर रही है.;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On : 1 Jan 2025 8:54 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग जनवरी में तारीख का ऐलान कर सकता है. जनवरी में पीएम की रैली के जरिए बीजेपी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी इस विधानसभा चुनाव में भी अपनी पकड़ बनाए रखना चाहती है. वहीं, बीजेपी दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के लिए हर संभव विकल्प तलाश रही है. कांग्रेस भी इस चुनाव में शीला दीक्षित के समय से अपनी खोई हुई सियासी जमीन वापस पाने की उम्मीद कर रही है. इस दौरान नेताओं के बीच तीखे बयानबाजी का दौर जारी है. सभी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

बीजेपी सांसद ने केजरीवाल को दी सलाह

केजरीवाल के मोहन भागवत को पत्र लिखने पर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि उन्हें अन्ना हजारे को पत्र लिखकर उनकी राय लेनी चाहिए. चंदोलिया ने कहा कि यदि अन्ना हजारे केजरीवाल का समर्थन करते हैं, तो वह मान लेंगे कि केजरीवाल चुनाव जीत सकते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल जनता को गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं.

भागवत को लिखे पत्र में केजरीवाल ने क्या कहा?

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत को पत्र लिखकर बीजेपी की गतिविधियों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पत्र में पूछा है कि क्या आरएसएस बीजेपी की कथित गलत हरकतों का समर्थन करता है. इसपर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल से झूठ बोलना बंद करने की नसीहत दी है.

रोप-वे और केबल-वे की योजना पर काम शुरू

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यमुना क्षेत्र में रोप-वे और केबल-वे निर्माण के लिए संभावित स्थानों की पहचान के लिए सर्वेक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है. राजभवन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को एक महीने के भीतर प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. इस परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में यात्रा को सुगम बनाना है.

Similar News