राम निवास गोयल की जगह लेंगे पद्मश्री विजेता शंटी! 'आप' की नैया कैसे लगाएंगे पार?

Jitendra Singh Shunty joins AAP: पद्मश्री विनर जितेन्द्र सिंह शंटी शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक हैं, जो एक गैर सरकारी संगठन है और लावारिस शवों के अंतिम संस्कार में मदद करता है. राम निवास गोयल के रिटायरमेंट के कुछ घंटे बाद केजरीवाल की मौजूदगी में जितेंद्र सिंह शंटी 'आप' में शामिल हुए.;

Jitendra Singh Shunty joins AAP
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 5 Dec 2024 2:26 PM IST

Delhi Election 2025: पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित जितेन्द्र सिंह शंटी गुरुवार को अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. AAP में उनकी एंट्री राम निवास गोयल के रिटायरमेंट के एलान के ठीक एक घंटे बाद हुआ है. 'एम्बुलेंस मैन' के नाम से जाने जाने वाले जितेन्द्र 'आप' के गोयल की जगह काम करेंगे. शंटी को सामाजिक सेवाओं के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.

जितेन्द्र सिंह शंटी 2013 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से शाहदरा से विधानसभा के सदस्य चुने गए थे. खास बात ये है कि राम निवास गोयल भी बीजेपी से आप में आए थे और जितेन्द्र सिंह शंटी भी पहले बीजेपी में थे. इस दौरान शंटी ने कहा, 'मैं राजनीति से बहुत दूर था. कोविड के दौरान बहुत लोगों की सेवा करने का मौका मिला. इसी दौरान मुझे अरविंद केजरीवाल का फोन आया. मैं मरते दम तक दिल्ली की जनता की सेवा करता रहूंगा.'

शाहदरा सीट से 'आप' की नैया लगाएंगे पार

राम निवास गोयल के राजनीति से किनारा करने के बाद शाहदरा सीट से जितेन्द्र सिंह शंटी को टिकट मिला तय है. वो 2013 में भी शाहदरा सीट से BJP की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. अपनी सेवा के कारण क्षेत्र में उनकी इमेज काफी अच्छी है, जो चुनाव में आप को सीधे तौर पर फायदा पंहुचाने का काम करेगा. शंटी 29-30 सालों से समाज सेवा में लगे हुए हैं. शंटी 106 बार रक्तदान कर चुके हैं और उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज है.

फरवरी 2025 में होगा विधानसभा चुनाव

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. इस बार आप ने कई वर्तमान विधायकों के टिकट काटने का फैसला लिया है. इस कड़ी में पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 3 विधायकों का टिकट कट चुका है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के वर्तमान विधायकों के चेहरे की रंगत उड़ी हुई है. 

Similar News