अब यहां होगा कांग्रेस का नया ऑफिस, जानें 'इंडिया भवन' में मिलेंगी क्या सुविधाएं

Congress New Office: कांग्रेस ने मंगलवार को बताया कि इंदिरा गांधी भवन नामक इसके नए मुख्यालय का उद्घाटन 15 जनवरी (बुधवार) को नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में किया जाएगा. नया ऑफिस 9ए, कोटला रोड पर स्थित है. यह अवसर पार्टी के लिए ऐतिहासिक पल है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 8 Jan 2025 2:02 PM IST

Congress New Office Inaugurated: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारी कर ली है. इससे पहले में कांग्रेस पार्टी के नए ऑफिस का उद्घाटन होने वाला हैं. इस बारे में कांग्रेस ने मंगलवार 7 जनवरी को घोषणा की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने मंगलवार को बताया कि इंदिरा गांधी भवन नामक इसके नए मुख्यालय का उद्घाटन 15 जनवरी (बुधवार) को नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में किया जाएगा. नया ऑफिस 9ए, कोटला रोड पर स्थित है. यह अवसर पार्टी के लिए ऐतिहासिक पल है.

सोनिया गांधी करेंगी उद्घाटन

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस के नए दफ्तर के उद्घाटन करेंगी. इस समारोह में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि समारोह में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं के शामिल हो सकते हैं.

कैसा है कांग्रेस का नया ऑफिस?

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि इंदिरा गांधी भवन को पार्टी और उसके नेताओं की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें प्रशासनिक, संगठनात्मक और रणनीतिक गतिविधियों का समर्थन करने के लिए आधुनिक सुविधाएं हैं. प्रेस रिलीज में गया है कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे दिग्गजों के नेतृत्व में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व करने वाली पार्टी के रूप में, कांग्रेस एक आधुनिक, लोकतांत्रिक और समतापूर्ण भारत के निर्माण के लिए अपने समर्पण में डटी रही है.

कई सालों से चल रहा निर्माण कार्य

पार्टी के नए ऑफिस का नाम 'इंडिया भवन' होगा. इसका निर्माण कार्य पिछले कई सालों से चल रहा है, लेकिन देरी का कारण फंड की कमी बताई गई. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल नए ऑफिस में प्रशासन, लेखा और दूसरे विभाग को ट्रांसफर किया जाएगा. पार्टी के अलग-अलग संगठन जैसे महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और पार्टी विभाग और प्रकोष्ठ भी नए परिसर में ट्रांसफर होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि इंदिरा भवन में एक संग्राहलय होगा जो भारतीय वास्तुकला का अनूठा नमूना होगा. इसमें पार्टी के इतिहास से वर्तमान तक के सफर को दिखाया गया है.

Similar News