नीमा अस्पताल हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, डॉक्टर की हत्या के बदले आरोपी को दिया था बेटी से शादी का लालच

दिल्ली नीमा अस्पताल हत्याकांड पर मुख्य आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है. संदिग्ध ने कहा कि डॉक्टर की हत्या को लेकर उसे शादी का लालच दिया गया था. हालांकि पुलिस इस मामले की तलाश कर रही है जहां जांच के बाद इसकी पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 4 Oct 2024 9:35 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में स्थित कालिंदी कुंज के जैतपुर में गुरुवार को डॉक्टर जावेद अख्तर की मौत का मामला सामने आया था. अब इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है.

मुख्य आरोपी ने पुलिस हिरासत में बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में अब तक पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया गया. यहीं टीम अलग-अलग एंगल से इस मामले की अब छानबीन कर रही है.

पुलिस हिरासत में बदल रहा आरोपी बयान

वहीं इस मामले में DCP साउथ ईस्ट राजेश देव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. लेकिन मुख्य आरोपी बार-बार अपना ही बयान बदल रहा है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा. अब तक इस मामले में कई पहलू सामने आए हैं. सब की जांच की जा रही है.

क्या था मामला

मिली जानकारी अनुसार गुरुवार देर रात जब अस्पताल में डॉक्टर जावेद अख्तर नाइट शिफ्ट कर रहे थे. उसी दौरान अस्पताल में मरीज बनकर आए दो लड़कों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के मामले में उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और जांच पड़ताल करना शुरू किया. डीसीपी का कहना है कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जारी है जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

डॉक्टर की हत्या तो बेटी से करेगा शादी

इस मामले में पुलिस हिरासत में संदिग्ध ने खुलासा किया है. पुलिस हिरासत में संदिग्ध ने खुलासा करते हुए कहा कि उसे एक नर्स के पति ने काम पर रखा था. उसे अख्तर पर उसकी पत्नी के साथ संबंध होने का शक था. कथित तौर पर नर्स की बेटी से प्यार करने वाले नाबालिग संदिग्ध ने दावा किया कि पति ने उससे वादा किया था कि अगर उसने डॉक्टर की हत्या कर दी तो उसकी बेटी उससे शादी कर लेगी.

Similar News