न घर न कार फिर भी करोड़पति हैं Arvind Kejriwal, प्रवेश वर्मा के पास कितनी संपत्ति?
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (15 जनवरी) को नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन पत्र लिखा. अरविंद केजरीवाल ने जो हलफनामा दिया है, उसके अनुसार वह करोड़पति हैं. उनसे ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास है. सुनीता करीब 2.5 करोड़ की मालकिन हैं. वहीं केजरीवाल के पास कुल 1.73 करोड़ की संपत्ति है.;
Arvind Kejriwal Property: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही बाकी हैं. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों में अपनी तैयारी कर ली है. इसी दिशा में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (15 जनवरी) को नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने जो हलफनामा दिया है, उसके अनुसार वह करोड़पति हैं. उनसे ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास है. सुनीता करीब 2.5 करोड़ की मालकिन हैं. वहीं केजरीवाल के पास कुल 1.73 करोड़ की संपत्ति है.
कितने अमीर हैं अरविंद केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल ने हलफनामे में बताया कि वह 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. जिनमें 50 हजार रुपये कैश और 2.96 लाख रुपये सेविंग अकाउंट में हैं. उनकी अचल संपत्ति 1.7 करोड़ रुपये बताई है, जबकि चल संपत्ति 3.46 लाख रुपये की है. उनके नाम पर कोई घर या कार नहीं है. उन्होंने बताया कि 2023-24 में उनकी कुल आमदनी 7.21 लाख थी.
केजरीवाल से ज्यादा अमीर हैं सुनीता
रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता केजरीवाल के पास कुल 2.5 करोड़ की संपत्ति है. इसमें 1 करोड़ से अधिक अचल, जिसमें 25 लाख रुपये का 320 ग्राम सोना और 90 हजार की एक किलो चांदी शामिल है. हलफनामे से पता चलता है कि सुनीता के पास गुरुग्राम में भी एक मकान है. केजरीवाल ने बताया कि 2023-24 के दौरान विधायी वेतन से उन्होंने 7,21,530 रुपये कमाए, जबकि सुनीता की पेंशन से आय 14,10,740 रुपये थी. अरविंद केजरीवाल के पास कार या घर नहीं है, लेकिन सुनीता 2017 मॉडल की मारुति बलेनो चलाती हैं. बता दें कि उनके 2020 के हलफनामे में केजरीवाल की चल संपत्ति 9.95 लाख रुपये और सुनीता की चल संपत्ति 57 लाख रुपये दिखाई गई. उस समय उनकी अचल संपत्तियों का मूल्य 1.77 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये था.
सत्येंद्र जैन पर कितनी है प्रॉपर्टी?
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से शकूरबस्ती सीट से नामांकन पत्र भरा है. उन्होंने हलफनामे में बताया कि उनके पास करीब 4.4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कुल संपत्ति है. इसमें 30.67 लाख की चल और 4.12 करोड़ की अचल संपत्ति है. उन पर 13,32,79,353 का कर्ज है.
प्रवेश वर्मा की संपत्ति
भाजपा के प्रवेश वर्मा आगामी चुनाव में अरविंद केजरीवाल को टक्कर देते नजर आएंगे. उन्होंने नई दिल्ली सीट विधानसभा सीट से नामांकन भरा है. हलफनामे में वर्मा ने बताया कि वह 77.89 करोड़ रुपये की चल और करीब 12.19 करोड़ की अचल संपत्ति के मालिक हैं. यानी उनके पास कुल 90 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास 17.53 करोड़ की चल और 6.93 करोड़ की अचल संपत्ति है. वर्मा के पास 2.2 लाख कैश, तीन कारें है. परिवार के पास 8.25 लाख रुपये के 200 ग्राम सोना है, जबकि पत्नी पर के पास 45.75 लाख रुपये के 1.11 किलो सोना है. उनके दो बेटियों के पास 12.35 लाख रुपये के 300 ग्राम सोना और बेटे पर 6.17 लाख रुपये का 150 ग्राम सोना है.