Mustafabad Result 2025: मुस्तफाबाद के लोगों ने नहीं रखी ताहिर हुसैन के आंसुओं की लाज

दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट आगे चल रहे हैं. वहीं, दिल्ली दंगों के आरोपी और AIMIM कैंडिडेट ताहिर हुसैन तीसरे नंबर पर हैं. इस सीट से पिछली बार AAP के हाजी यूनुस को जीत मिली थी. वहीं, अभी तक के रुझानों पर नजर डालें तो बीजेपी 45 और AAP 25 सीटों पर आगे चल रही है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 8 Feb 2025 12:03 PM IST

Mustafabad Election Result 2025 LIVE:  दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी 45, जबकि AAP 25 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच, चर्चित सीटों में से एक मुस्तफाबाद में AAP और AIMIM को बड़ा झटका लगा है. दोनों पार्टी के उम्मीदवार बीजेपी प्रत्याशी से पीछे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, 10 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट 38 हजार 583 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 62 हजार 980 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद AAP के अदील अहमद खान को 24 हजार 397 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के अली मेहदी  4686 वोटों के साथ चौथे नंबर पर हैं.

तीसरे नंबर पर ताहिर हुसैन

AIMIM ने मुस्तफाबाद सीट से दिल्ली दंगों के आरोपी मोहम्मद ताहिर हुसैन को टिकट देकर बड़ा दांव चला था, लेकिन यह दांव काम नहीं आया. ताहिर हुसैन तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें 4880 वोट मिले हैं. उनका चुनाव प्रचार के दौरान इमोशनल स्पीच देना भी काम नहीं आया. बता दें कि ताहिर हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से कस्टडी पैरोल मिली थी, जिसके बाद उन्होंने 29 जनवरी से 3 फरवरी तक चुनाव प्रचार किया. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उन्हें कस्टडी पैरोल देने का विरोध किया. पुलिस ने कहा कि दिल्ली में हुए दंगे के दौरान 56 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें एक आईबी अधिकारी भी शामिल थे. 

मुस्तफाबाद से पिछली बार AAP को मिली थी जीत

मुस्तफाबाद से पिछली बार AAP को जीत मिली थी. हाजी यूनुस ने बीजेपी उम्मीदवार जगदीश प्रधान को 20 हजार से ज्यादा वोटों शिकस्त दी थी. यूनुस को 98 हजार 850, जबकि प्रधान को 78 हजार 146 वोट मिले थे. कांग्रेस के अली मेहदी तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें महज 5363 वोट मिले.

Similar News