कनेक्शन काटने की धमकी! कैसे दिल्ली जल बोर्ड का फर्जी अधिकारी बन महिला से ठगे 4 लाख रुपये?

Delhi News: जांच के मुताबिक, पप्पू ने खुद को दिल्ली जल बोर्ड का अधिकारी बताया और बिलों का भुगतान न होने पर पानी का कनेक्शन काटने के बारे में धमकी भरे मैसेज भेजे.;

Delhi News
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी बनकर एक महिला से कथित तौर पर 4 लाख रुपये ठगे गए, जिन्होंने महिला को पानी का कनेक्शन काटने की धमकी दी. मामले में आरोपी दीपक कुमार (22) और पप्पू (25) नामक दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मालवीय नगर की 52 वर्षीय महिला ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उसे एक मोबाइल नंबर से एक टेक्स्ट मैसेज मिला, जिसमें दावा किया गया कि वह दिल्ली जल बोर्ड का है.

पानी का कनेक्शन काटने की धमकी

मैसेज में चेतावनी दी गई थी कि अगर उसका अकाउंट अपडेट नहीं हुआ तो उसका पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. बाद में उसे व्हाट्सएप के जरिए एक APK फाइल मिली, जिसमें कथित तौर पर 9 रुपये का पे करके अपना अकाउंट अपडेट करने के लिए कहा गया था.

4 लाख रुपये के दो ट्रांजेक्शन

डेबिट कार्ड की जानकारी दर्ज करने के बाद महिला को 4 लाख रुपये के दो अनधिकृत ट्रांजेक्शन की सूचना मिली. पुलिस ने मामला दर्ज किया और महिला से सारे डिटेल्स लिए. बैंक ट्रांजेक्शन को वैरिफाई करके इसका विश्लेषण किया.

मनी ट्रेल में खुलासा

व्हाट्सएप कॉल के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर के जांच से पता चला कि यह झारखंड से आया था. मनी ट्रेल जांच में पाया गया कि 2,96,000 रुपये दो अलग-अलग बैंक खातों में जमा किए गए थे. ये खाते निठारी, किरारी, सुलेमान नगर, पंजाबी बाग, रोहिणी, मंगोलपुरी, नांगलोई और मुबारकपुर डबास सहित क्षेत्रों में ऑपरेशन से जुड़े थे.

पुलिस ने कहा, 'निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से इन खातों का उपयोग करने वाले आरोपियों के स्थान का पता लगाया गया. छापेमारी की गई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. धोखाधड़ी से प्राप्त कुछ धनराशि जब्त कर ली गई.'

जांच के मुताबिक, पप्पू ने खुद को दिल्ली जल बोर्ड का अधिकारी बताया और बिलों का भुगतान न होने पर पानी का कनेक्शन काटने के बारे में धमकी भरे मैसेज भेजे.

Similar News