लुटियंस दिल्ली का बंगला नंबर 5, अरविंद केजरीवाल का नया ठिकाना, जानिए किन वजहों से है खास?

Arvind Kejriwal New Residence: आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को सीएम आवास खाली कर देंगे. जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के लिए नई दिल्ली में लुटियंस दिल्ली का बंगला नंबर 5 में शिफ्ट होने वाले हैं, जो उनकी ही पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल का है. अशोक मित्तल की नेट वर्थ 150 करोड़ के आसपास है.;

Arvind Kejriwal New Residence
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 3 Oct 2024 4:22 PM IST

Arvind Kejriwal New Residence: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल कल दिल्ली का अपना सीएम आवास खाली कर देंगे. इसके बाद उनका नया ठिकाना लुटियंस दिल्ली में मंडी हाउस के पास फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर 5 होगा. ये बंग्ला रविशंकर शुक्ला लेन (कैनिंग लेन) में AAP मुख्यालय के करीब स्थित है, जो उन्हीं के पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल का है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल ने 10 फिरोजशाह रोड पर सांसद एनडी गुप्ता के आधिकारिक बंगले पर भी विचार किया था. 'आप' ने एक बयान में कहा, 'अरविंद केजरीवाल पार्टी सांसद अशोक मित्तल को आवंटित बंगले 5 फिरोजशाह रोड में चले जाएंगे.' पूर्व मुख्यमंत्री के शुक्रवार को अपना मौजूदा सरकारी आवास खाली करने की उम्मीद है.' ये बंगला अशोक मित्तल की वजह से खास है क्योंकि वह सिर्फ के सांसद ही नहीं हैं बल्कि बिजनेस के क्षेत्र में जाने-माने हस्ती हैं.

कौन हैं अशोक मित्तल?

अशोक मित्तल पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम हैं. वह आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य भी हैं. इसके साथ ही वह लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर का पद भी संभाल रहे हैं. बिजनेस के क्षेत्र में अशोक मित्तल को हर कोई जानता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक मित्तल के पिता बलदेव राज मित्तल ने 500 रुपये का कर्ज लेकर जालंधर लवली स्वीट्स नाम से एक दुकान खोली थी. धिरे-धिरे ये पूरे पंजाब में मशहूर हो गया. इसके बाद उन्होंने अपना कारोबार आगे बढ़ाया और बेकरी का काम भी शुरू किया. अशोक मित्तल की नेट वर्थ 17.4 मिलियन डॉलर यानी कि 150 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.

नवरात्रि पर नए घर में प्रवेश

आम आदमी पार्टी ने इससे पहले बुधवार को घोषणा की थी कि केजरीवाल और उनका परिवार अगले कुछ दिनों में नए आवास में चले जाएंगे. इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले केजरीवाल ने कहा कि वह नवरात्रि के दौरान फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सरकारी आवास खाली कर देंगे. यह शुभ हिंदू त्योहार गुरुवार से शुरू हो रहा है. 

Similar News