दिल्ली चुनाव के बीच बढ़ी केजरीवाल की टेंशन! मनी लॉन्ड्रिंग केस में चलेगा मुकदमा, ED को मिली मंजूरी
Delhi Assembly Election 2025: 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने है. इससे पहले आप सुप्रीमों केजरीवाल की टेंशन शराब घोटाले मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर टेंशन बढ़ गई है. गृह मंत्री ने इसे लेकर ईडी को जांच का आदेश जारी किया है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव सिर पर है और इस बीच आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के लिए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति ईडी को दे दी है.
दिल्ली की एक स्पेशल PMLA कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय करने पर रोक लगा दी थी. इसका कारण था कि उन्होंने पीएमएलए के तहत अभियोजन के लिए विशेष मंजूरी के अभाव में ट्रायल कोर्ट की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था.
आबकारी नीति के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप
केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर साउथ ग्रुप से रिश्वत लेने का आरोप है . आरोप है कि ये ग्रुप राजधानी में शराब की बिक्री और वितरण को नियंत्रित करता है और आरोप ये भी है कि कथित तौर पर 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति के जरिए उन्हें भारी लाभ पहुंचाया है.
शराब नीति घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं केजरीवाल -ED
पिछले साल ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले में 'सरगना और मुख्य साजिशकर्ता' बताया था. सितंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में केजरीवाल को उनकी गिरफ्तारी के बाद जमानत दे दी थी. केजरीवाल को सबसे पहले ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में 26 जून को हिरासत में ले लिया था.