मुरैना में खनन माफिया ने की थी पति की हत्या, अब दिल्ली CM के साथ करेंगी काम; जानें कौन हैं IAS मधु रानी तेवतिया
मधु रानी तेवतिया 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव नियुक्त किया गया है. पहले वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण में पदस्थ थीं. उनके पति आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह की मुरैना, मध्य प्रदेश में खनन माफिया ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद उनका कैडर AGMUT में स्थानांतरित कर दिया गया.;
दिल्ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के तबादले के तहत बड़ा फेरबदल किया गया है. 2008 बैच की आईएएस अधिकारी मधु रानी तेवतिया को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव नियुक्त किया गया है. यह बदलाव उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अधीन सेवा विभाग द्वारा किया गया.
मधु रानी तेवतिया इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य कर चुकी हैं.
ट्रैक्टर से कुचलकर की गई थी पति की हत्या
मधु रानी तेवतिया का प्रशासनिक करियर काफी संघर्षपूर्ण रहा है. मूल रूप से मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी रहीं तेवतिया ने अपने पति, आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह की हत्या के बाद कैडर बदलने का अनुरोध किया था. 2012 में मुरैना में खनन माफिया ने उनके पति को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला था, जिसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. हालांकि, जांच में इसे हादसा करार दिया गया, लेकिन ट्रैक्टर चालक को 10 साल की सजा सुनाई गई थी.
कैडर में हुआ था बदलाव
अपने पति की हत्या के बाद मधु रानी तेवतिया ने मध्य प्रदेश छोड़ने की इच्छा जताई थी. केंद्र सरकार ने इसे एक विशेष मामला मानते हुए 2013 में उनके कैडर को बदलकर AGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर में स्थानांतरित कर दिया. प्रशासनिक सेवा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और अब दिल्ली सरकार में एक अहम भूमिका निभाने जा रही हैं.
किन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी?
आईएएस संदीप कुमार सिंह और आईएएस रवि झा को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है, जिससे वे सरकार के प्रशासनिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वहीं, आईएएस अजीमुल हक को दिल्ली वक्फ बोर्ड का सीईओ बनाया गया है, जहां वे बोर्ड के प्रशासन और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा, आईएएस सचिन राणा को अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. साथ ही, उन्हें दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है, जिससे वे जल प्रबंधन से जुड़े कार्यों में योगदान देंगे.