किन्नर ने युवक के साथ की बदतमीजी, मेट्रो कोच के अंदर कपड़े उतारकर दिखाई अश्लीलता, देखें VIDEO

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सामने आया, जिसमें मेट्रो के एक कोच में दो किन्नर एक युवक से पैसे मांगते हुए नजर आ रहे हैं. जब युवक ने पैसे देने से इनकार किया, तो किन्नर भड़क गए और गालियां देना शुरु कर दीं. कोच में दूर बैठे लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर दिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.;

( Image Source:  @Arhantt_pvt )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 14 Nov 2024 9:32 AM IST

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी यात्री वापस में लड़ते नजर आते हैं तो कभी मेट्रो में डांस करते लोग के वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है.

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सामने आया, जिसमें मेट्रो के एक कोच में दो किन्नर एक युवक से पैसे मांगते हुए नजर आ रहे हैं. जब युवक ने पैसे देने से इनकार किया, तो किन्नर भड़क गए और गालियां देना शुरु कर दीं.

किन्नर ने किया हंगामा

दिल्ली मेट्रो में एक युवक के पैसे देने से मना करने पर किन्नर ने अपने कपड़े उतारकर अपना प्राइवेट पार्ट दिखाना शुरू कर दिया. इस दौरान किन्नर ने गंदी-गंदी गाली भी दी. कोच में दूर बैठे लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर दिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने पैसे देने से मना कर दिया और उन्हें जाने को कहा, लेकिन किन्नर गुस्से में आ गए. फिर यह हंगामा खड़ा कर दिया.

पुलिस ने लिया एक्शन

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद मेट्रो पुलिस और CISF ने मामले पर संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी. इस संबंध में मेट्रो पुलिस ने बताया कि वीडियो कहां वीडियो किस जगह और सीट पर कौन बैठा है इसका पता लगाया जा रहा है. किन्नरों की पहचान के लिए साइबर एक्सपर्ट टीम इस वीडियो की जांच कर रही है.

किन्नर पर भड़के यूजर

वीडियो से वायरल होने पर एक यूजर ने लिखा कि अभी तक तो किन्नर सड़क चलते चौराहों पर ही पैसे मांगते थे, अब ये मेट्रो में भी पहुंच गए हैं. एक ने लिखा कि ये किन्नर फ्लाइट में भी पैसे मांगने पहुंच जाएंगे. वहीं कुछ लोगों ने पूरी घटना पर नाराजगी जाहिर की है और इसे मेट्रो में अनुशासनहीनता का उदाहरण बताया.

कपल और युवक के बीच लड़ाई

इससे पहले मेट्रो के अंदर का एक सामने आया था, जिसमें एक कपल और युवक वापस में झगड़े नजर आए. दोनों के बीच मारपीट बात पहुंच गई. सफर के दौरान इनके बीच किसी बात पर बहस चल रही थी और बात हाथापाई तक पहुंच जाती है. बताया गया कि युवक ने शराब पी रखी थी. वीडियो में महिला के पति को शख्स पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. जो कह रहा है कि शराब पीकर मेट्रो में आया और ऊपर से महिला के साथ बदतमीजी कर रहा है.

Similar News