दिल्ली विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच 'क्या बोलती दिल्ली' के तहत कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र का हाल जानने वीडियो सामने आया है. यहां के व्यापारियों ने खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का वादा किया. व्यापारियों ने मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने व्यापार और कारोबार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की पहल की है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने भाजपा से एक अहम सवाल भी पूछा—“दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा?