'डबल इंजन मतलब- मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार', 'जनता की अदालत' में BJP पर भड़के अरविंद केजरीवाल
दिल्ली की सीएम आतिशी ने जनता की अदालत कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले तक दिल्ली की जनता को कितनी समस्या थी. लेकिन आम जनता की समस्या को अरविंद केजरीवाल ने दूर किया है.;
Janta Ki Adalat: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 'जनता की अदालत' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान कार्यक्रम में दिल्ली की नई सीएम आतिशी समेत पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मनीष सिसोदिय, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और राघव चड्ढा समेत संजय सिंह ने शिरकत की. वहीं मंच से सीएम आतिशी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
कैसी होती थी 10 साल पहले की दिल्ली?
CM आतिशी ने कार्यक्रम में कहा कि मैं आप सभी को याद करवाना चाहती हूं कि आज से 10 पहले दिल्ली कैसे हुआ करती थी. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले कि दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कटते थे. इस पावर कट लगने के बावजूद काफी मंहगे बिजली के बिल आया करते थे. आम आदमी को सिर्फ यही चिंता रहती थी कि आखिर इतने महंगे बिजली बिल को कैसे आम आदमी भरेगा?
भाजपा का डबल इंजन हुआ फेल
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस कार्यक्रम में बीजेपी पर हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से भाजपा की डबल इंजन सरकारें जा रही हैं. दोनों राज्य से भाजपा की डबल इंजन सरकार जा रही है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर केजरीवाल ने कहा कि एक इंजन इनका जून में फेल हुआ था जब इन्हें 240 सीटें हासिल हुई थी. वहीं अब दूसरा इंजन हरियाणा से झारखंड समेत कई राज्यों से जा रही है. कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के डबल इंजन का मतलब लोगों को अब समझ आ गया है.
मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार
केजरीवाल ने कहा कि इस डबल इंजन का मतलब है महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि इसलिए पूरे देश से इनकी सरकार जा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल ने कहा कि ये दिल्ली में भी कहेंगे कि डबल इंजन की सरकार आ रही है. लेकिन आप लोग इनसे पूछना कि हरियाणा में डबल इंजन सरकार बनी या नहीं?