जहांगीरपुरी में अवैध हथियार देकर किसने भड़काई हिंसा? पुलिस ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार तो खुले कई राज

Jahangirpuri Violence Delhi: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने दंगों को अवैध हथियार देकर भड़काने वाले मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है, जिसका दिल्ली-एनसीआर में गहरा नेटवर्क है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 Nov 2024 4:09 PM IST

Jahangirpuri Violence Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है. एंट्री एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल (AEKC) यानी जबरन वसूली एवं अपहरण निरोधक प्रकोष्ठ ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है. इसने जहांगीरपुरी हिंसा के समय कथित तौर पर भारी मात्रा में हथियार आपूर्ति किए थे.

आरोपी की पहचान जुल्फिकार अली के रूप में हुई है. इसे दिल्ली और यूपी के बदमाशों को अवैध हथियार उपलब्ध कराने के कई मामलों में गिरफ्तार किया गया.

5 नवंबर को सलमान उर्फ लाला गिरफ्तार

'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, 5 नवंबर को एसीपी सुशील कुमार की निगरानी और इंस्पेक्टर प्रियंका के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मुखबिर की सूचना पर सलमान उर्फ ​​लाला को अवैध बन्दूक के साथ गिरफ्तार किया। उस समय वह अपने दोस्त से मिलने के लिए सराय काले खां आया था। दोनों पास के इलाके में स्थित एक सीएनजी स्टेशन पर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जाने वाले थे.

सकील उर्फ सेरनी को पुलिस ने जहांगीरपुरी से किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सलमान दिल्ली में आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग, सेंधमारी और चोरी के छह मामलों में शामिल था। उसकी निशानदेही पर 6 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों और गोला-बारूद पहुंचाने वाले सकील उर्फ सेरनी को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 12 अवैध देशी पिस्तौलें बरामद की गईं.

सकील ने दंगों के दौरान पहुंचाया था हथियार

डीसीपी क्राइम ब्रांच भीष्म सिंह के मुताबिक, सकील ने हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में हुए दंगों के दौरान अवैध हथियार पहुंचाया था. उसने 2022 में पुलिसकर्मियों पर गोलियां भी चलवाईं. इस मामले में उसे गिरफ्तार भी किया गया था. वह पहले भी दिल्ली के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग, चोट और चोरी आदि के 17 मामलों में शामिल रहा.

सकील से पूछताछ के बाद जुल्फिकार अली गिरफ्तार

सकील ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने ये अवैध हथियार यूपी के बुलंदशहर जिले के जुल्फिकार अली से खरीदे थे. इस पर पुलिस ने दिल्ली के यमुना विहार इलाके से 12 नवंबर को अली को गिरफ्तार कर लिया.उसके पास से तीन देसी पिस्तौल, दो अत्याधुनिक पिस्तौल, गोला-बारूद और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.

दिल्ली-एनसीआर में है सकील का गहरा नेटवर्क

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सकील ने खुलासा किया कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में उसका एक गहरा नेटवर्क है. उसे अवैध हथियारों की आपूर्ति के लिए नियमित रूप से अच्छे ऑर्डर मिलते हैं. वह दिल्ली में सक्रिय बदमाशों को अवैध देसी पिस्तौल बेचता था.

अली ने सकील को उपलब्ध कराया हथियार

सकील उत्तर प्रदेश के बागपत के एक वांछित अपराधी दीपक फुर्टिला को हथियारों का मुख्य आपूर्तिकर्ता भी है। अली ने जहांगीरपुरी हिंसा के समय सकील को भारी मात्रा में हथियार उपलब्ध कराए थे.

Similar News