इश्क के साथ चढ़ा रील का जादू तो दिल्ली पुलिस ने स्टंट बाज को दी ये सजा, जानें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विकासपुरी फ्लाईओवर के पास एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया है. इस वीडियो में कपल चलती बाइक पर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं जिसके बाद इन पर दिल्ली पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है.;

Delhi News: आज की दुनिया रील की दीवानी या फिर यूं कहे कि रील ही सब कुछ. कभी- कभी रील बनाने के चक्कर में लोगों को मुसीबत का भी सामना करना पड़ता है इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक और युवती बाइक में सवार होकर स्टंटबाजी तो कर ही रहे हैं इसके साथ ही अश्लील हरकत भी करते हुए नजर आ रहे हैं तो आइए जानते हैं पूरा मामला.

देश की राजधानी दिल्ली के विकास पुरी में बाइक पर लड़की के साथ स्टंट करने वाले युवक को ट्रैफिक पुलिस ने खोज निकाला है. सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उसे पकड़कर कोर्ट का चालान कर दिया है. इस मामले में युवक पर 11 हजार रुपये का जुर्माना और एक से छह माह के लिए जेल हो सकती है. बीते सोमवार को एक लड़की के साथ बाइक पर स्टंट करते हुए युवक का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. ऐसे में खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को बड़ी सजा मिली है.




 


यह वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स स्टंटबाजी करने वाले इस कपल पर जमकर भड़क उठे है. कमेंट सेक्शन की बात करें तो एक यूजर्स ने लिखा कि बाइकर के खिलाफ पुलिस से सख्स कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. यूजर्स का मानना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाी होनी चाहिए. ताकि कोई और ऐसी हरकत करने से पहले हजार बार सोचें.



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस वीडियो को एक शख्स अपनी कार के अंदर से बना रहा होता है क्लिप में देखा जा सकता है कि कार थार गाड़ी वाला लगातार बाइकर को कवर दे रहा है ताकी वह कैमरे में कैप्चर न किया जा सकें. इस बीच बाइकर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें स्पोर्ट्स बाइक राइडर अपनी प्रेमिका को बाइक की टंकी के पास बैठाकर रोमांस करता हुआ स्पीड में बाइक चलाता नजर आता है. 

Similar News