पानी के बिल गलत आए तो भरने की नहीं है जरूरत, केजरीवाल का एक और एलान
Delhi Assembly Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव इस साल फरवरी में होने वाले हैं, और इस समय सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर चुकी हैं. इसके साथ ही दिल्ली में चुनावी जनसभाओं का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.;
Delhi Assembly Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव इस साल फरवरी में होने वाले हैं, और इस समय सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर चुकी हैं. इसके साथ ही दिल्ली में चुनावी जनसभाओं का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां एक से बढ़कर एक योजनाओं का एलान कर रही हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) की, जिसमें उन्होंने दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी घोषणा की.
दिल्ली चुनाव के लेकर अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'लोग पानी के बिल को लेकर परेशान है. मैं एलान करना चाहता हूं कि जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत है, लाखों में आए हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं, उन्हें बिल देने की जरूरत नहीं. आगे भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास दिल्ली का मुख्यमंत्री चेहरा कोई नहीं है. आम आदम पार्टी को गालियां देकर चुनाव जीतना चाहती है.
'लोगों के गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, और जिन लोगों को गलत बिल आए हैं, उन्हें माफ किया जाएगा. उन्होंने इसे जनता से अपनी गारंटी और वादा बताया. इस दौरान केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों को औपचारिक रूप से ऐलान कर देना चाहिए कि वे मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, इसमें चोरी-छुपे रहने की जरूरत नहीं है.
गालियां देकर चुनाव जीतना चाहती है BJP; केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, 'भाजपा के पास न तो कोई मुख्यमंत्री का चेहरा है और न ही कोई विजन. पिछले 10 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया. यही कारण है कि भाजपा केवल आम आदमी पार्टी को गालियां देकर चुनाव जीतना चाहती है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, "हमने 10 साल में जो काम किए हैं और आने वाले 5 साल में जो योजनाएं हैं, उनके आधार पर हमें वोट दें. हमारा फोकस काम पर है.
कांग्रेस को सीरयस क्यों ले रहे हो: केजरीवाल
दिल्ली चुनाव के संदर्भ में केजरीवाल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'भाजपा गालियों पर वोट मांग रही है। अब फैसला जनता को करना है कि वे गालियों के नाम पर वोट देंगे या काम के नाम पर. इसके अलावा, केजरीवाल ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनके सारे बिल माफ कर दिए जाएंगे और इसकी डिटेल जल्द ही साझा की जाएगी. उन्होंने एक पत्रकार से कहा, 'आप कांग्रेस को गंभीरता से मत लीजिए, क्योंकि जनता ने भी उन्हें गंभीरता से लेना छोड़ दिया है.'