'देखना था कि विदेश की तरह भारत में भी लड़की...', इंडिया गेट टॉवल वीडियो पर अब सन्नति मित्रा ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक लड़की इंडिया गेट पर सफेद टॉवल में डांस करते हुए नजर आई. वीडियो ने तुरंत ही इंटरनेट पर हलचल मचाई और यूजर्स ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दीं. अब मॉडल सन्नति मित्रा निशाने पर आ गई हैं और सफाई दे रही हैं. उनका उद्देश्य सिर्फ यह था कि भारत में महिलाएं कितनी सेफ हैं.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 26 Nov 2024 3:55 PM IST

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की इंडिया गेट पर टॉवल में डांस करते हुए नजर आई थी. अब उस लड़की जो की एक मॉडल है, जिनका नाम सन्नति मित्रा है यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं और अब सफाई देती हुई नजर आ रही हैं. सन्नति ने हाल ही में दो नए वीडियो शेयर करके अपनी बात रखी है.

वायरल वीडियो के बाद सन्नति ने बताया कि उनका यह वीडियो किसी तरह के गलत काम का हिस्सा नहीं था. बल्कि, उन्होंने इसे एक प्रैंक के तौर पर किया था. एक वीडियो में सन्नति ने यह स्पष्ट किया कि वह न्यूड नहीं थीं, बल्कि टॉवल के नीचे पूरी तरह से कपड़े पहने हुए थीं. इसके अलावा, दूसरे वीडियो में सन्नति ने यह बताया कि वह यह जानना चाहती थीं कि क्या भारत भी विदेशों की तरह महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान बन सकता है, जहां वे खुले तौर पर अपनी इच्छाओं और फैसलों को व्यक्त कर सकें.

सन्नति ने इसे 'एक्सपेरिमेंट' बताया और कहा, "सभी को एक्सपेरिमेंट्स पसंद हैं, और मुझे भी. मैं टॉवल पहनकर इंडिया गेट गई और देखा कि क्या होता है." सन्नति का कहना था कि यह एक अनुभव था, जिसका उद्देश्य समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक सवाल उठाना था.

सन्नति को क्यों किया गया ट्रोल?

इस वीडियो के वायरल होते ही, सोशल मीडिया यूजर्स ने सन्नति को लेकर आपत्ति जतानी शुरू कर दी. उनका कहना था कि इस तरह की चीजे पब्लिक प्लेस पर सही नहीं है और इससे सामाज पर गलत प्रभाव पड़ सकता है. पहले भी सन्नति दुर्गा पूजा के दौरान छोटे कपड़े पहनकर एक पंडाल में जाने के कारण ट्रोल हो चुकी हैं. इस बार भी वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.

क्या था सन्नति का उद्देश्य?

सन्नति मित्रा, जो 2016 में मिस कोलकाता रह चुकी हैं, ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ यह था कि भारत में महिलाएं कितनी सेफ हैं. वह बस एक एक्सपेरिमेंट कर रही थीं, न कि किसी विवाद का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने ये सब किया. हालांकि, इस 'एक्सपेरिमेंट' के बाद उनकी छवि पर सवाल उठने लगे हैं, और सोशल मीडिया पर लगातार इस पर चर्चा हो रही है.

Similar News