दिल्ली चुनाव से पहले घर बैठे कैसे ढूंढें अपना पोलिंग स्टेशन और लिस्ट में नाम? यहां देखें पूरी डिटेल्स

Delhi Election 2025: राजधानी दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसलिए मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह 7 से वोटिंग शुरू होगी और शाम 6 बजे खत्न होगी. ऐसे में कुछ तरीकों को अपनाकर आप घर बैठे पोलिंग स्टेशन का नाम पता कर सकते हैं.;

( Image Source:  canva )

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार 5 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे. चुनाव को लेकर राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6.30 बजे तक वोट डाल सकते हैं.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सुबह से ही वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लाइन लग जाएगी. फिर अपने लोग अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट देंगे. चुनाव में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के पीछे कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप भी अपने पोलिंग स्टेशन के बारे में पता करना चाहता हैं तो हम बिल्कुल आसान स्टेप में आपको आगे बताने वाले हैं.

वोटिंग लिस्ट में नाम

  • मतदाता सूची में अपने नाम का पता करने के लिए nvsp.in पर विजिट करें.
  • फिर मतदाता सूची में खोजें ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ईपीआईसी (इलेक्टर फोटो आइडेंटिटी कार्ड) नंबर डालें.
  • डिटेल सबमिट करने के बाद सिस्टम में रजिस्ट्रेशन का स्टेटस दिख जाएगा.

मतदान केंद्र का पता

  • ECI के पोर्टल पर जाकर आप मतदान केंद्र का पता लगा सकते हैं.
  • electoralsearch.eci.gov.in पोर्टल पर जाएं और चुनाव लिखकर सर्च करें.
  • अपना EPIC नंबर डालें और अपना राज्य चुनें
  • कैप्चा कोड डालें फिर सर्च करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपके मतदान केंद्र का नाम और पता दिख जाएगा.

वोटर्स हेल्पलाइन ऐप

  • वोटर्स हेल्पलाइन मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए मतदाता हेल्पलाइन एप्लीकेशन के जरिए से अपने मोबाइल पर महत्वपूर्ण डिटेल की जांच करना आसान बना दिया है.
  • ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है.
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे खोलें और 'मतदाता सूची में अपना नाम खोजें'
  • अपना EPIC नंबर दर्ज करें
  • इसके बाद आपको मतदान केंद्र की जानकारी मिल दिख जाएगी.

SMS से भी मिलेगी जानकारी

मतदाता मैसेज की मदद से भी मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1950व नंबर पर EPIC

(आपका EPIC नंबर) लिखकर भेज दें. थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर नंबर पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आपके पोलिंग स्टेशन से जुड़ी जानकारी होगी.

Similar News