दिल्ली चुनाव में कितने उम्मीदवार करोड़पति? ये प्रत्याशी सबसे गरीब लेकिन पत्नी के पास पैसा ही पैसा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 155 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में हैं, जो 2020 में हुए चुनाव से दो अधिक हैं, जब 153 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. दिल्ली के इस चुनावी मुकाबले में उम्मीदवारों की संपत्ति में भी पिछले चुनाव के मुकाबले बड़ा इजाफा हुआ है.;
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार भी तीनों प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवार करोड़पति हैं. आंकड़ों के मुताबिक, इस बार कुल 155 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में हैं, जो 2020 में हुए चुनाव से दो अधिक हैं, जब 153 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. दिल्ली के इस चुनावी मुकाबले में उम्मीदवारों की संपत्ति में भी पिछले चुनाव के मुकाबले बड़ा इजाफा हुआ है. यह दर्शाता है कि राजनीति में धनबल की भूमिका लगातार बढ़ रही है.
तीनों दलों से चुनाव लड़ने वाले करीब तीन-चौथाई प्रत्याशी करोड़पति हैं, जो दिल्ली के चुनावी परिदृश्य को आर्थिक रूप से और भी दिलचस्प बनाते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन संपन्न उम्मीदवारों की दौलत वोटरों को प्रभावित करने में कामयाब होती है, या जनता उम्मीदवारों की योग्यता और उनकी नीतियों को प्राथमिकता देगी.
गरीब उम्मीदवार की पत्नी करोड़पति
दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संपत्ति चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है. इस बार के आंकड़ों में न केवल करोड़पति बल्कि अरबपति उम्मीदवार भी नजर आ रहे हैं. सबसे गरीब उम्मीदवार कांग्रेस के टिकट पर मोतीनगर से चुनाव लड़ रहे राजेंद्र सिंह हैं. उनकी कुल संपत्ति मात्र 24,000 रुपये है. हालांकि, उनकी पत्नी करोड़पति हैं, जिनके पास 5.5 करोड़ रुपये की चल संपत्ति दर्ज है. यह विरोधाभास चुनावी चर्चा को और रोचक बना रहा है.
इस बार चुनाव में दो अरबपति उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जो पिछले चुनाव में मैदान में नहीं थे. सबसे अमीर उम्मीदवार भाजपा के करनौल सिंह, जो शकूरबस्ती से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास कुल 227 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इनके अलावा भाजपा के ही मनजिंदर सिंह सिरसा, जिनकी कुल संपत्ति 1.86 अरब रुपये है, भी अरबपति उम्मीदवारों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली-यूपी सीमा पर क्या है वोटर्स का मिजाज, केजरीवाल की योजनाओं का चल पाएगा सिक्का?
किस पार्टी के कितने प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों के करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या दिलचस्प बदलाव दिखा रही है. इस बार कांग्रेस के 77.14% उम्मीदवार करोड़पति हैं. हालांकि, 2020 के चुनाव में यह आंकड़ा 83% था, जो दर्शाता है कि पार्टी ने इस बार अपेक्षाकृत कम करोड़पति उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने 2020 में 73% करोड़पति उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.
इस बार यह प्रतिशत थोड़ा घटकर 70% पर आ गया है, जो यह दिखाता है कि पार्टी ने अधिकतर साधारण पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को तरजीह दी है. 2020 में भाजपा के 70% उम्मीदवार करोड़पति थे. इस बार यह संख्या बढ़कर 77.14% हो गई है, जो पार्टी की ओर से अधिक संपन्न उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने की ओर इशारा करती है.