स्कूटी से उतरे, आशीर्वाद लिया, फिर बरसाई गोलियां; दिल्ली के शाहदरा में 2 की हत्या
Shahdara Double Murder: दिल्ली के शाहदरा में दीवाली की खुशियों के बीच मातम छा गया. दीवाली मना रहे परिवार पर हमलावरों के ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई है जिसमें चाचा- भतीजे की मौत हो गई है.;
Shahdara Double Murder: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र की बिहारी कॉलोनी में एक फायरिंग का मामला सामने आया है. इसमें फायरिंग में दो हथियारबंद लोगों ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
जबकि शख्स का बेटा गोली लगने से घायल हो गया है. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि घटना में आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा (16) की मौत हो गई जबकि कृष शर्मा (10) गोली लगने से घायल हो गया.
इस हमले में तीन लोगों को गोलियां लगी है. जिसमें चाचा- भतीजे की मौत हो गई है. पुलिस की शुरुआती जांच का मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. मामले में आगे की जांच जारी है. दिल्ली के फर्श बाजार थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई.
DCP प्रशांत गौतम ने बताया, 'फर्श बाजार इलाके में आज शाम लगभग 8:30 बजे हमें सूचना मिली कि गोलियां चली हैं. पुलिस मौके पर पहुंचीं. पता चला कि घटना में 3 लोगों को गोली लगी, जिनमें से 2 लोगों आकाश और उसके भतीजे ऋषभ की मौत हो गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.'
मृतक आकाश के भाई और ऋषभ के पिता योगेश ने बताया कि वारदात के समय वो घर की मंजिल पर थे. उन्होंने जब गोली की आवाज सुनी तो नीचे आए. उन्होंने पहले छोटे भाई आकाश को खून से लथपथ देखा और फिर घर से चंद कदम की दूरी पर बेटा ऋषभ खून से लथपथ पाया.
योगेश के मुताबिक इनके बड़े भाई ने एक शख्स को कुछ समय पहले पैसे दिए थे तो वह पैसे मांगे तो उसकी नियत बदल गई और उसी के कहने पर उन्हें धमकी मिली. योगेश का कहना है कि उन्हें एक महीने पहले फंसाया गया था. तब आरोपी ने खुद अपने घर पर गोली चलवाई और इनका नाम लिखवा दिया था.