GF ने किताबों की चिता बनाकर जलाया UPSC अभ्यर्थी का शव,15 से अधिक लड़िकयों के अश्लील वीडियो; पढ़ें Top Update

दिल्ली के तिमारपुर में 32 वर्षीय UPSC अभ्यर्थी रामकेश मीना की दर्दनाक मौत की गुत्थी ने अब एक भयावह मोड़ ले लिया है. मई में एक जॉब इंटरव्यू के दौरान शुरू हुई उनकी और 21 वर्षीय अमृता चौहान की प्रेम कहानी, अक्टूबर में एक ऐसी त्रासदी में बदल गई जिसने दिल्ली पुलिस तक को चौंका दिया. अब जांच में जो खुलासे हुए हैं, उन्होंने पूरे केस को एक नए और सनसनीखेज मोड़ पर ला खड़ा किया है;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 28 Oct 2025 5:10 PM IST

दिल्ली के तिमारपुर में 32 वर्षीय UPSC अभ्यर्थी रामकेश मीना की दर्दनाक मौत की गुत्थी ने अब एक भयावह मोड़ ले लिया है. मई में एक जॉब इंटरव्यू के दौरान शुरू हुई उनकी और 21 वर्षीय अमृता चौहान की प्रेम कहानी, अक्टूबर में एक ऐसी त्रासदी में बदल गई जिसने दिल्ली पुलिस तक को चौंका दिया. अब जांच में जो खुलासे हुए हैं, उन्होंने पूरे केस को एक नए और सनसनीखेज मोड़ पर ला खड़ा किया है. क्योंकि रामकेश के घर से बरामद हार्ड डिस्क में 15 से अधिक महिलाओं के अश्लील वीडियो मिले हैं.

इंटरव्यू से लिव-इन तक- प्यार में छिपा था खौफनाक अंजाम

पुलिस के अनुसार, नोएडा की एक कंपनी में जॉब इंटरव्यू के दौरान रामकेश और अमृता की पहली मुलाकात हुई थी. कुछ ही मुलाकातों में दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और अगस्त में दोनों दिल्ली के एक फ्लैट में साथ रहने लगे. इस दौरान दोनों ने अपने निजी पलों के वीडियो रिकॉर्ड किए- यह सोचकर कि ये कभी उनके खिलाफ हथियार बन जाएंगे, किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

एक्स-बॉयफ्रेंड की वापसी और 'ब्लैकमेल' का खेल

सितंबर की शुरुआत में कहानी ने करवट ली. अमृता का एक्स-बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप, जो गैस सिलेंडर सप्लाई का काम करता था, दोबारा उसकी ज़िंदगी में लौट आया. सोशल मीडिया पर दोनों की बढ़ती नज़दीकियों से रामकेश बेचैन हो गया. पुलिस के अनुसार, अमृता से दूरी बढ़ने पर रामकेश ने उसे दोबारा करीब लाने की कोशिश की, और इसी दौरान उसने पुराने अंतरंग वीडियो भेजने शुरू किए — जो बाद में ब्लैकमेलिंग में बदल गए.

'वीडियो डिलीट करो' की मांग से शुरू हुई साज़िश

अमृता ने उसे धमकाया और कहा कि वह सभी वीडियो उसे सौंप दे ताकि वह उन्हें डिलीट कर सके. जब रामकेश ने इंकार किया, तभी अमृता ने सुमित और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर एक भयावह योजना बनाई  वीडियो वाली हार्ड डिस्क हासिल करने की.

तिमारपुर में 'खूनी रात'- जब प्यार बन गया जलता सबूत

6 अक्टूबर की रात, सुमित और संदीप नकाब पहनकर रामकेश के तिमारपुर वाले फ्लैट में घुस गए. पुलिस का कहना है कि झगड़े के दौरान तीनों ने उसे इतना गला दबाया कि उसकी वहीं मौत हो गई. इसके बाद, फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई कर चुकी अमृता ने सबूत मिटाने के लिए ‘फायर सीन’ तैयार किया. सुमित ने अपने सिलेंडर ज्ञान का इस्तेमाल किया. घी, तेल और शराब रामकेश के शरीर पर डाली गई, गैस चालू की गई और आग लगाई गई. दरवाज़ा अंदर से जाली के जरिए लॉक कर तीनों फरार हो गए. थोड़ी देर में सिलेंडर फटा और पूरा कमरा जल उठा.

CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन ने किया सब कुछ उजागर

शुरुआत में पुलिस ने इसे एसी ब्लास्ट का मामला माना. लेकिन CCTV फुटेज में तीनों को घर से निकलते देखा गया. मोबाइल लोकेशन और जांच अधिकारियों की सतर्कता ने अमृता, सुमित और संदीप को पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान तीनों ने एक-दूसरे पर आरोप मढ़े. जांच के दौरान पुलिस को रामकेश के घर से एक हार्ड डिस्क मिली जिसमें 15 से अधिक महिलाओं के निजी वीडियो मिले.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 'ऐसा लगता है कि मृतक कई महिलाओं के साथ ऐसा कर चुका था. उसने उनके निजी वीडियो लैपटॉप में रिकॉर्ड किए थे. लैपटॉप अभी नहीं मिला, लेकिन हार्ड डिस्क में कई महिलाओं के क्लिप्स हैं. फॉरेंसिक विशेषज्ञ अब इनकी जांच कर रहे हैं.”

‘फॉरेंसिक नॉलेज’ ने बनाई अमृता को ‘खूनी मास्टरमाइंड’

पुलिस के अनुसार, अमृता ने अपने फॉरेंसिक साइंस ज्ञान और क्राइम शोज़ से प्रेरित होकर पूरी साजिश रची. 5 अक्टूबर की रात, वह अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और उसके साथी के साथ फ्लैट में पहुंची और योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया. रामकेश के कज़िन ने उसकी संदिग्ध मौत पर सवाल उठाए. CCTV फुटेज में तीनों को घर में दाखिल होते और कुछ देर बाद अमृता को बाहर निकलते देखा गया. इसी फुटेज ने इस पूरे ‘प्रेम-हत्या और ब्लैकमेल’ केस का सच उजागर कर दिया.

Similar News