मिल गए अमानतुल्लाह खान! पुलिस को चिट्ठी लिखकर कहा- मैं यहीं हूं, कहीं नहीं गया
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर में बदमाश शाबाज खान को पकड़ने के लिए पहुंची थी. लेकिन, छापेमारी के दौरान ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान वहां पहुंच गए और उन्होंने दावा किया कि शाबाज बदमाश नहीं है. इसी बीच, शाबाज मौका पाकर फरार हो गया, जिसके बाद आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.;
दिल्ली के ओखला विधानसभा चुनाव लगातार तीसरी बार बने विधायक अमानतुल्लाह खान इन दिनों भागते फिर रहे हैं. पुलिस उनको चप्पे- चप्पे पर तलाश रही है और कहा जा रहा है कि उनका जेल जाना तय है. यहां तक की ये भी कहा जा जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है. लेकिन इस बीच अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस को चिट्टी लिखी है और कहा मैं कहीं नहीं गया हूं अपने विधानसभा में ही हूं.
अमानतुल्लाह खान को क्यों तलाश रही पुलिस?
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर में बदमाश शाबाज खान को पकड़ने के लिए पहुंची थी. लेकिन, छापेमारी के दौरान ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान वहां पहुंच गए और उन्होंने दावा किया कि शाबाज बदमाश नहीं है. इसी बीच, शाबाज मौका पाकर फरार हो गया, जिसके बाद आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
अमानतुल्लाह खान का आया रिएक्शन
अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी, जिसमें उन्होंने कहा कि, मैं यहीं हूं, कहीं नहीं गया, मैं अपनी विधानसभा में ही हूं. पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस जिसे गिरफ्तार करने आई थी उसे बेल मिली हुई है.
कई जगहों पर पुलिस की छापेमारी?
फिलहाल, दिल्ली पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है और किसी भी समय उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं, अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान और यूपी में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
अमानतुल्लाह खान ने लगाई जीत की हैट्रिक
दिल्ली पुलिस के डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ संगठित अपराध की कई धाराएं लगाई गई हैं, क्योंकि उनके खिलाफ कई मुकदमे लंबित हैं या फिर ट्रायल चल रहे हैं. अभी तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है और वे जांच में शामिल नहीं हुए हैं. पुलिस उनसे संपर्क करने की पूरी कोशिश कर रही है ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके.
पिछले हफ्ते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष चौधरी को 23,639 वोटों से हराया. अमानतुल्लाह को 88,392 वोट मिले, जबकि बीजेपी के मनीष चौधरी को 65,304 वोट प्राप्त हुए. इस जीत के साथ अमानतुल्लाह ने ओखला से अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की.