मरीज बनकर आए बदमाशो ने डॉक्टर को ही गोली से भूना, सौरभ भारद्वाज बोले- आपराध में तब्दील राजधानी
दिल्ली के जैतपुर इलाके का एक हादसा सामने आ रहा है, जहां पर एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं . पुलिस आरोपीयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.;
Delhi Shot Dead : दिल्ली के जैतपुर इलाके में दिनदहाड़े जावेद अख्तर नाम के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी मरीज बनकर अस्पताल में दाखिल हुए और डॉक्टर से मिलने की इच्छा जताई. जैसे ही वे डॉक्टर के केबिन में घुसे, उन्होंने उन पर गोली चला दी, जिससे डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीमा अस्पताल की बताई जा रही है. अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, दो लोग घायल अवस्था में आए थे, जिनकी ड्रेसिंग कर वाले के लिए आए थे. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की मांग की और जब उन्हें केबिन में जाने की अनुमति मिली तो उन्होंने गोली मारकर डॉक्टर की हत्या कर दी.
पुलिस की जांच जारी
इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि वे सभी साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके.
सौरभ भारद्वाज घटना पर बोले- 'दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है - गैंगस्टर आसानी से काम कर रहे हैं, जबरन वसूली के लिए कॉल आ रहे हैं, गोलीबारी हो रही है और रोजाना हत्याएं हो रही हैं. केंद्र सरकार और @लतगोवडेल्ही दिल्ली के लिए अपने बुनियादी काम में विफल रहे हैं.'
जीटीबी अस्पताल में 32 वर्षीय की हत्या
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में ऐसी घटना हुई हो. इससे पहले जुलाई में जीटीबी अस्पताल में भी एक 32 वर्षीय व्यक्ति की उसके रिश्तेदारों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस घटना में भी पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की थी. फिलहाल, इस ताज़ा घटना से इलाके में भय का माहौल है और लोग डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.