त्योहारों के सीजन में मेट्रों से कीजिए सफर, DMRC ने की अपील; अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का है प्लान
नई दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने नए प्लान की तैयारी कर ली है. इस नए प्लान के तहत अधिक मेट्रो चलाने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही DMRC ने जनता से पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की भी अपील की. इससे प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी.;
नई दिल्लीः त्योहार का सीजन है और साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी काफी ज्यादा बढ़ रहा है. प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए DMRC ने अधिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. सरकार और DMRC का प्लान मेट्रो ट्रेनों के फेरे बढ़ा कर ज्यादा से ज्यादा यात्रियों की भीड़ को इसमें समाहित किया जा सके. यह प्लान सड़कों पर लगने वाली भीड़ को भी कम करने में मदद करेगा.
जब GRAP स्टेज 2 को लागू किया जाएगा तो उस समय सभी लाइनों पर सप्ताह में 40 अतिरिक्त मेट्रो यात्राएं की जाएगी. लेकिन यदि GRAP स्टेज III या उच्चतर लागू किया जाता है, तो 20 और यात्राएं जोड़ी जाएंगी, जिससे कुल मिलाकर 60 अतिरिक्त यात्राएं हो जाएंगी. इससे बिना वायु प्रदूषण के संपर्क में आए बिना लंबी यात्रा कर पाएंगे,
DMRC ने की ये अपील
वहीं DMRC ने अपील करते हुए कहा कि त्योहारों के सीजन में सड़कों पर काफी भीड़ देखने को मिलती है. कुछ लोग बाजारों तक अपनी कार से सफर करना या फिर किसी दूसरी जगह अपनी कार पर ही सफर करना पसंद करते हैं. नतीजा इसके कारण प्रदूषण में काफी इजाफा हो जाता है. सर्दियों में हवा की क्वालिटी भी काफी खराब हो जाती है. इसे देखते हुए DMRC ने लोगों से अपने वाहनों को न अपना कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इस्तेमाल करने का आग्रह किया है.
बचेगा आपका समय
इस सीजन में यातायात में वृद्धि के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम जैसी समस्या भी सामने आती है. इसके कारण आप जहां पहुंचना चाहते है. उस स्थान पर पहुंचने पर आपको काफी देरी लग सकती है. लेकिन यदि आप इस प्लान के हिसाब से किसी दूसरी जगह जाने का प्लान करते हैं, इससे समय की काफी बचत होगी. इसलिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऐसे सीजन और मौसम में उचित ऑप्शन साबित हो सकता है. सड़कों पर लगने वाली भीड़ को भी कम करने में काफी मदद मिलेगी.