MCD के सफाई कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, खाते में आए बोनस के पैसे
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार दिल्ली में सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर राजनीति कर रही है.;
आम आदमी पार्टी के संजोयक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए उन पर दिल्ली में सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा है कि ये मैं नहीं CAG की रिपोर्ट कहती है कि आयुष्मान योजना में घोटाला है. 5 लाख तक की ही लिमिट है, लेकिन दिल्ली सरकार में कोई लिमिट नहीं है. तो दिल्ली को आयुष्मान योजना की क्या जरूरत है. केंद्र सरकार हमारी योजनाओं की स्टडी करे और उन्हें अपनाए.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिवाली को ध्यान में रखते हुए, लगभग 64,000 अस्थायी और स्थायी एमसीडी सफाई कर्मचारियों के खातों में नवंबर का वेतन पहुंच गया है. उन्हें जो वेतन 7 नवंबर तक मिलना था, वह उनके खातों में पहुंच चुका है, ताकि वे अपने बच्चों और परिवार के साथ अच्छी दिवाली मना सकें. लगभग 23 करोड़ रुपये का दिवाली बोनस भी उनके बैंक खातों में पहुंच गया है.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'दिल्ली नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई. 18 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि उनका तनख्वाह महीने से पहले ही खत्म हो रहा है. पहले 7-8 महीने तक उनकी तन्ख़्वाह रुकी रहती थी लेकिन अब समय से पहले डेटिंग होती है. इस बार के अवसर पर एमसीडी ने सभी सफ़ाईयों को उनके तनख्वाह और साथ में शुभकामनाएं दीं ताकि सभी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी मना सकें। मैं सभी सफ़ाई कलाकारों और उनके परिवार को शुभकामनाएँ देता हूँ.'