दिल्ली की महिला ने शेयर की Uber में सफर की डरावनी कहानी, ड्राइवर ने दी बलात्कार की धमकी, लोगों ने किया रिएक्ट
दिल्ली में आए दिन किसी न किसी तरह के हादसे होते रहते है, जिसे सुन लोगों के मन में डर बैठ जाता है. दिल्ली की एक महिला ने खतरनाक हादसा शेयर किया और बताया की उनके साथ क्या हुआ. महिला दिल्ली में रात में अकेले ट्रेवल कर रही थी और बाहर से खाना खाकर घर की ओर जा रही थी. घर जाने के लिए उन्होंने कैब की. कैब ड्राइवर और महिला के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद से हर महिला कैब में यात्रा करने से डरेगी.;
दिल्ली की महिला ने एक खतरनाक कहानी Reddit पर शेयर की, उन्होंने कहा कि वह एक दिन रात में अकेली दिल्ली में ट्रेवल कर रही थी, तभी उसे Uber ड्राइवर ने धमकी दी की वह उसका बालात्कार कर देगा. कमेंट सेक्श में इस तरह के महिलाओं के साथ हुए तमाम अनुभव को शेयर करने का मौका मिला.
शेयर की गई पोस्ट में 24 साल की महिला ने कहा कि वह अधिकतर दिल्ली में कैब से ट्रेवल करती है, क्योंकी वह दिल्ली के आउटर एरिये में रहती हैं और वहां से मेट्रो से ट्रेवल करने में बहुत टाइम लगता है.
महिला लौट रही थी घर
महिला ने बताया की शुक्रवार की रात, वह बाहर से खाना खाकर घर वापस लौट रही थी और उसने रात 10:30 बजे एक कैब बुक की थी, जब उसने देखा कि उसका कैब ड्राइवर रियरव्यू मिरर से उसे देख रहा था. फिर कैब ड्राइवर ने उससे पूछा- 'तुम इतनी रात को बाहर क्या कर रही थी? तुम्हें पता है, अगर तुम एक पुरुष होती, तो मैं तुम्हें कभी नहीं पिक करता.'
कैब ड्राइवर ने की बालात्कार की बात
फिर ड्राइवर ने आगे कहा- महिलाओं को रात में अकेले ट्रेवल नहीं करना चाहिए, या इतनी देर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, क्योंकि बाद में अगर उनका बालात्कार हो जाता है तो वे लोग ड्राइवर को दोषी ठहरीती है. उस भयावह स्थिति से बाहर निकले के लिए महिला ने कहा मैं अपनी लोकेशन मां को शेयर कर देती हूं वो उसे ट्रेक कर सकती है.
महिला ड्राइवर की इस अजीब तिक्रिया से हैरान रह गई, जिसने कहा- 'अगर मैं पाँच मिनट में तुम्हारे साथ कुछ भी करूँ, तो क्या तुम्हें लगता है कि तुम्हारी माँ आकर तुम्हारी मदद कर सकती है?' इसके बाद महिला किसी तरह अपने घर सही सलामत पहुंची और फिर उसने Uber Customer Care को इस घटना के बारे में जानकारी दी.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
कमेंट सेक्शन में बहुत सी महिलाओं ने कहा कि उनके साथ भी ऐसी ही घटना हुई है वे इस घटना से संबंधित हैं, वहीं बहुत से लोगों ने सलाह दी कि उस व्यक्ति की शिकायत कैसे करें और इस समस्या से कैसे निपटें.