दिल्ली में खूनी साजिश: देवर के साथ नाजायज रिश्‍ते के चक्‍कर में महिला ने ले ली पति की जान, करंट से हादसे का नाटक

दिल्ली में एक ऐसी सनसनीखेज साजिश का खुलासा हुआ है जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया. 36 वर्षीय करण देव की मौत, जिसे शुरुआत में करंट लगने का हादसा बताया गया था, अब एक खौफनाक हत्या की कहानी बनकर सामने आई है.;

( Image Source:  Meta AI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मोहब्बत ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया और प्यार का जुनून एक खौफनाक कत्ल में बदल गया. 36 साल के करण देव की मौत को पहले करंट लगने का हादसा बताया गया, लेकिन पुलिस की जांच ने पर्दा उठाया एक ऐसी खूनी साजिश से, जिसमें पत्नी और उसका प्रेमी – जो पीड़ित का सगा देवर था – ने मिलकर अपने ही घर में मौत का खेल खेला.

साजिश का प्लान फिल्मी था - पहले स्लीपिंग पिल्स से बेहोश किया, फिर करंट लगाकर हत्या को हादसा दिखाने का प्रयास. लेकिन इंस्टाग्राम चैट और गूगल सर्च ने इन दोनों के काले राज का पर्दाफाश कर दिया.

हादसे का बहाना, लेकिन पुलिस को था शक

13 जुलाई को पीड़ित करण देव को उसकी पत्नी सुष्मिता अस्पताल लाई. उसने बताया कि पति को करंट लग गया है. अस्पताल ने उसे मृत घोषित कर दिया और परिवार ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया. लेकिन दिल्ली पुलिस ने शक के चलते शव को जबरन पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसी दौरान पत्नी और उसके देवर राहुल ने आपत्ति जताई.

चौंकाने वाला खुलासा - अफेयर और मर्डर चैट

तीन दिन बाद करण के छोटे भाई कुणाल ने पुलिस को इंस्टाग्राम चैट के स्क्रीनशॉट सौंपे. इन चैट्स ने पूरा सच उगल दिया - सुष्मिता और उसके देवर राहुल के बीच नाजायज रिश्ता था. दोनों ने मिलकर करण की हत्या की साजिश रची. योजना के तहत 15 स्लीपिंग पिल्स खाने में मिलाकर दी गईं. जैसे ही करण बेहोश हुआ, दोनों ने उस पर करंट लगाकर मौत का नाटक रचा. जांच में सामने आया कि दोनों ने गूगल पर सर्च भी किया था - “15 sleeping pills kill time.”

पत्नी ने कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ में सुष्मिता टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसका पति अक्सर मारपीट करता था, करवा चौथ से एक दिन पहले भी उसने थप्पड़ मारा और पैसों के लिए दबाव डालता था. इसी वजह से उसने प्रेमी के साथ मिलकर यह खौफनाक प्लान बनाया.

पुलिस की कार्रवाई

डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और आरोपियों की गिरफ्तारी प्रक्रिया जारी है.

Similar News