Weather Update: दिल्ली में शुरू हुआ डबल अटैक, 400 पार AQI, स्कूल हो सकते हैं बंद?

Delhi Weather Update: दिल्ली और यूपी में ठंड तेजी से बढ़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन शीतलहर के हालात बने रहेंगे. लोगों को ठंडी हवाओं की वजह से कंपकंपी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही दिल्ली में कल एक बार फिर से प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 17 Dec 2024 8:24 AM IST

Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक बार फिर से ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. दरअसल, सोमवार रात 9 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 399 तक पहुंच गया था, और रात 10 बजे यह 400 के पार चला गया. इसके बाद कमीशन एयर क्वालिटी मैनेजमेंट(CAQM) ने दिल्ली में इस स्थिति को गंभीर मानते हुए एक इमरजेंसी बैठक बुलाई और पूरे NCR में ग्रैप-4 को फिर से लागू करने का निर्णय लिया.

दिल्ली में बर्फीली हवाओं के कारण शीतलहर की स्थिति फिर से बनी हुई है. सोमवार को दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में सर्दी का असर तेज था, और सफदरजंग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे सर्दी और शीतलहर की स्थिति को लेकर लोगों को चेतावनी दी गई है.

धुंध और ठंड का असर

सोमवार सुबह अधिकांश जगहों पर हल्की धुंध छाई रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ा, धुंध छट गई और धूप निकल आई, जिससे दिन के तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था. इस दौरान आर्द्रता का स्तर 41 से 100 प्रतिशत के बीच रहा.

आने वाले दिनों में शीतलहर का असर रहेगा

मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक दिल्ली में शीतलहर का प्रभाव बना रहेगा, और कई क्षेत्रों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति भी धीमी रहने की उम्मीद है. इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है, ताकि लोग मौसम के मुताबिक तैयारी कर सके.

यूपी में बढ़ी ठंड

उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और दिन-प्रतिदिन ठंड में इजाफा हो रहा है. ठंडी हवाओं के चलते लोगों को कंपकंपी का सामना करना पड़ रहा है. अयोध्या में एक बार फिर प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही, जहां रात का तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कानपुर में भी शीतलहर का असर बना हुआ है और वहां का न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है.

स्कूलों में हाइब्रिड मोड पर जोर

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए, कक्षा 5 तक के स्कूलों में हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाने का आदेश दिया गया है. इसमें छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और नोएडा में भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं.

Similar News