कोहरे में लिपटी राजधानी दिल्ली, दो दिन तक रहेगा येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाने का अनुमान जताया है. इसी कड़ी में दो दिनों के लिए विभाग की ओर से दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं आज भी कोहरा छाए रहने वाला है. लेकिन दोपहर आते-आते मौसम साफ हो सकता है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 27 Nov 2024 9:37 AM IST

दिल्ली में धुंध और ठंडी हवा के बीच लोगों को ठिठुरन का एहसास होना शुरू हो चुका है. वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 27 नवंबर को दिल्ली का टेंपरेचर 24.45 डिग्री सेल्सियस है. वहीं सुबह की शुरुआत से ही एनसीआर में घना कोहरा देखने मिला. इस पर मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनो में काफी तेजी से बदलाव देखा गया है. ऐसे ही घना कोहरा छाया रहने वाला है.

वहीं विभाग ने 28 से 29 नवंबर तक के लिए कोहरे को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. आज के दिन भी कोहरा छाये रहने की बात विभाग की ओर से कही गई है.

कैसा है आज का मौसम

आज मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सिय तक रहने वाला है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सुबह और शाम कोहरा छाया रहने वाला है. जिससे कोहरा छाया रहने वाला है और ठंड का हल्का एहसास होगा. दोपहर तक धूप निकलने के बाद आसमान साफ रहेगा.


दिल्ली में आज AQI लेवल की अगर बात की जाए तो आज भी एक्यूआई 282.0 जो बेहद ही खराब श्रेणी में दर्ज किया जाता है. ऐसे मौसम में बच्चों और खासकर जिन लोगों को अस्थमा की बीमारी है. उन्हें घर के अंदर ही रहना चाहिए. जरूरत पढ़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह लगातार दी जा रही है.

ठंड का हुआ एहसास

26 नंवबर को भी दिल्ली का मौसम अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक ही रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था. हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चली. हवा में 67% तक नमी थी. दोपहर में धूप भी आई जिसके कारण ठंड से राहत मिली और गर्मी का भी एहसास होने लगा था. लेकिन शाम आते-आते फिर से ठिठुरन का एहसास हुआ. जिससे लोगों ने स्वेटर निकाल लिए.

Similar News