दिल्ली में नशे की रफ्तार ने रौंदी ज़िंदगी! ऑडी ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला, बच्ची समेत 3 की हालत गंभीर
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक नशे में धुत ऑडी चालक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच मजदूरों को कुचल दिया. हादसे में दो दंपति और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी उत्सव शेखर को मौके से गिरफ्तार किया गया. स्थानीय लोगों में गुस्सा है, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.;
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में बीती रात एक भयावह हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. बताया जा रहा है कि एक तेज़ रफ्तार ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचल दिया. हादसे में दो दंपति और एक आठ साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के वक्त सभी पीड़ित गहरी नींद में सो रहे थे.
यह दर्दनाक घटना 9 जुलाई की रात लगभग 1:45 बजे वसंत विहार के शिवा कैंप के पास हुई. आरोपी चालक की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है जो द्वारका इलाके का रहने वाला है. हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला.
चश्मदीदों ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया कि आरोपी की मेडिकल जांच करवाई गई जिसमें यह पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सफेद रंग की ऑडी कार अचानक बेकाबू हो गई और सीधा फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर चढ़ गई. स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनते ही पीड़ितों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. नशे में धुत चालक की इस लापरवाही ने पूरे इलाके में गुस्से की लहर फैला दी है.
घायलों की हुई पहचान
हादसे में घायल हुए सभी लोग राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो वसंत विहार में मजदूरी करते थे. घायलों में लधी (40), उनकी बेटी बिमला (8), पति चिरमा उर्फ सबामी (45), रामचंदर (45) और उसकी पत्नी नारायणी (35) शामिल हैं. ये सभी लोग रोज़ की तरह फुटपाथ पर सो रहे थे जब हादसा हुआ. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बच्ची की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लापरवाही और शराब पीकर गाड़ी चलाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और घटना स्थल से सभी तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.
स्थानीयों में गुस्सा
इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है. उनका कहना है कि फुटपाथ पर रहने वालों की सुरक्षा के लिए सरकार और नगर निकाय कोई ठोस कदम नहीं उठाते, जिससे आए दिन ऐसे हादसे होते हैं. पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से जुड़ा कोई वीडियो या जानकारी है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि आरोपी को सख्त सज़ा दिलाई जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.