दो सांड के बीच WWF, लड़ाई में 5 लोग घायल, कई वाहनों को हुआ नुकसान
दिल्ली में दो सांडों के बीच भीषण युद्ध देखने को मिला. इस लड़ाई में पांच लोग घायल हो गए और आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. दिल्ली में इस तरह रोड पर घूमते पशुओं को अवारा पशु कहा जाता है. यह मामला गोविंदपुरी गली नंबर 15 का बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि दोनों सांड करीब 20 से 25 मिनट तक आपस में लड़ते रहे.;
Delhi Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली में सड़कों पर ट्रैफिक को लेकर अक्सर लोगों की लड़ाई देखने को मिलती है. कई बार मेट्रो और सड़क पर महिलाओं के आपस में लड़ने के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. इस बीच दिल्ली में दो सांडों की लड़ाई चर्चा का विषय बनी हुई है.
दिल्ली में दो सांडों के बीच भीषण युद्ध देखने को मिला. इस लड़ाई में पांच लोग घायल हो गए और आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. दिल्ली में इस तरह रोड पर घूमते पशुओं को अवारा पशु कहा जाता है. यह मामला गोविंदपुरी गली नंबर 15 का बताया जा रहा है.
आपस में भिड़े सांड
दिल्ली के गोविंदपुरी में संत निरंकारी स्कूल के सामने दो सांड की आपस में लड़ाई हो गई. वो इतनी बुरी तरह भिड़े थे कि आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई. इस दौरान 5 लोगों को चोट आई है. सांडों ने इतना उपद्रव मचाया कि कई कई वाहनों को नुकसान पहुंचा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ची कराया गया.
लड़ाई का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर दोनों सांडों के बीच का महायुद्ध का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना शनिवार देर रात की है और लड़ाई का वीडियो रवविार दोपहर को वायरल हुआ. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि दोनों सांड करीब 20 से 25 मिनट तक आपस में लड़ते रहे. लोगों का कहना है कि अवारा पशुओं से हम बहुत परेशान हैं. इनकी वजह से इलाके में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. सुबह और शाम के समय अवारा गाय और सांड रोड पर घूमते नजर आते हैं.
सांड ने ली बुजुर्ग की जान
हाल ही में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सांड का आतंक देखने को मिला. जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र में 10 सितंबर को दो सांडों ने मिलकर एक बुजुर्ग की जान ले ली. दोनों ने उस वृद्ध व्यक्ति को पटक-पटक कर मार दिया. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग (राजाराम जाटव) सुबह घर से टहलने के लिए रेलवे लाइन की ओर निकलते थे तभी दो सांडों ने ग्रामीण को घेर लिया और पटक-पटक कर मार डाला. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग मॉर्निंग वॉक में जाने से डरने लगे.