हरिनगर, नई दिल्ली, तिलकनगर की वोटर लिस्ट में नाम... दिल्ली BJP ने संजय सिंह पर लगाए धांधली के आरोप
Delhi Assembly Election 2025: प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरिनगर, नई दिल्ली, तिलकनगर और सुल्तानपुर की वोटिंग लिस्ट में संजय सिंह का नाम होने का दावा किया है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां एक-दूसरे पर लगातार आरोप लगा रही है. बीजेपी ने आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर वोटिंग लिस्ट में धांधली का आरोप लगाया है. प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरिनगर, नई दिल्ली, तिलकनगर और सुल्तानपुर की वोटिंग लिस्ट में नाम होने का दावा किया है.
विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब साल 2018 में आप सांसद संजय सिंह राज्यसभा में गए तब उन्होंने अपने एफिडेविड में खुद को सुल्तानपुर का मतदाता बताया था. जबकि शपथ पत्र में हरीनगर के निवासी होने की बात कही. उन्होंने ये भी कहा कि सेक्शन 17 और 18 के मुताबिक फर्जी मतदान के लिए एक साल की सजा भी हो सकती है.
विरेंद्र सचदेवा ने आगे एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि नई दिल्ली में वोट भाभी जी के साथ दे रहे है और चुनाव अधिकारियों को भी धमका रहे हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि 4 जनवरी 2024 को संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह ने सुल्तानपुर की वोटिंग लिस्ट से नाम कटने की बात कही और फिर 8 जनवरी 2024 को नाम होने की घोषणा करते हैं.