Delhi Student Suicide Case: आंटी! प्लीज अपने बच्चे का नाम स्कूल से कटवा लीजिए... ई-रिक्शा में छात्र ने बयां किया था दर्द

दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल के क्लास 10 छात्र ने कथित तौर पर शिक्षकों द्वारा मानसिक उत्पीड़न और लगातार दबाव की शिकायत करने के कुछ मिनट बाद राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी. घटना से पहले ई-रिक्शा में मौजूद महिला ने बताया कि छात्र पूरे समय रोता रहा और ‘टीचर्स की टॉर्चर’ का आरोप लगाता रहा. पिता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की और स्कूल ने चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया. मामले ने स्कूलों में मानसिक दबाव और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.;

Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 Nov 2025 5:20 PM IST

Delhi Student Suicide Case: राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित St Columba’s School के 16 वर्षीय छात्र की आत्महत्या ने पूरे शहर को हिला दिया है. मरने से ठीक आधे घंटे पहले छात्र ने एक ई-रिक्शा में बैठकर जिस तरह अपने दर्द को एक अजनबी महिला के सामने बयां किया, वह घटना अब इस मामले की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बन गई है.  45 वर्षीय दीपशिखा, जो एक गृहिणी हैं और उसी स्कूल में अपने बेटे को लेने गई थीं, ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि 18 नवंबर दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट पर वे अपने बेटे और एक अन्य बच्चे के साथ ई-रिक्शा में बैठी थीं. तभी क्लास 10 का छात्र तेजी से आया और घबराहट में सीट पर बैठ गया.


रिक्शा में बैठते ही छात्र ने ड्राइवर से कहा, “भैया जल्दी चलो आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन.” लेकिन इसके ठीक अगले ही पल वह फूट-फूट कर रोने लगा. यह देखकर दीपशिखा ने उससे पूछा कि क्या हुआ, और लड़के का जवाब उन्हें झकझोर देने वाला था. उसने कहा, “आंटी, प्लीज अपने बच्चे का नाम इस स्कूल से कटवा लीजिए. मैंने गलती कर दी एडमिशन लेकर...”


‘टीचर्स पूरे साल परेशान करते रहे’

दीपशिखा के अनुसार छात्र क्लास 10 में था. बोर्ड परीक्षा शुरू होने में सिर्फ 10 दिन बचे थे, लेकिन इस तनावपूर्ण समय में भी वह खुद को अकेला और असहाय महसूस कर रहा था. उसने कहा, “टीचर्स मुझे टॉर्चर करते हैं. हर छोटी बात पर पैरेंट्स को बुलाते हैं…” उसने बताया कि उसके पिता एक व्यापारी हैं और अक्सर राज्य से बाहर रहते हैं. रोते हुए उसने कहा,

“मेरे पैरेंट्स जॉब करेंगे या रोज स्कूल आएंगे?”

ई-रिक्शा में मौजूद दीपशिखा के बेटे ने भी जब उससे कुछ पूछा, तो वह और ज्यादा जोर से रोने लगा. छात्र ने चार शिक्षकों के नाम भी बताए, जिनके खिलाफ वह शिकायत कर रहा था. इसी शिकायत के आधार पर उसके पिता की FIR पर चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है.


‘अगर अंदाजा होता कि वह यह कदम उठा लेगा…’

दीपशिखा का कहना है कि वे Gole Market पर उतर गईं, जो RK Ashram स्टेशन से पहले का स्टॉप है. उतरने से पहले उन्होंने देखा कि वह अब भी लगातार रो रहा था. उन्होंने उससे पूछा, “बेटा, पैसे हैं तुम्हारे पास?” उसने सिर हिलाकर ‘न’ में जवाब दिया. उन्होंने उसे ₹10 थमाए. लड़का धीरे से बोला - “Thank you aunty.” कुछ ही मिनटों बाद, करीब 2:45 बजे, वह Rajendra Place Metro Station के प्लेटफॉर्म से कूद गया और उसकी मौत हो गई. 


दीपशिखा ने कहा, “अगर मुझे जरा भी अंदाजा होता कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा, मैं रिक्शा रुकवाकर उसके माता-पिता को फोन करवाती. मैं उसे जाने ही नहीं देती.”


स्कूल में FIR के बाद चार शिक्षक सस्पेंड

छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसके बाद गुरुवार को स्कूल प्रशासन ने चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया.घटना ने स्कूल के अंदर अनुशासन, शिक्षकों के व्यवहार और छात्रों पर बढ़ते मानसिक दबाव पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Similar News