Begin typing your search...

चार टीचर सस्पेंड, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू, दिल्ली स्कूल छात्र सुसाइड मामले में अब तक क्या-क्या हुआ, 10 बातें

दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस इलाके में स्थित चर्चित स्कूल के कई टीचर और प्रिंसिपल की प्रताड़ना से परेशान छात्र की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 16 वर्षीय दसवीं के छात्र को शिक्षकों ने पढ़ाई के नाम पर इतना प्रताड़ित किया कि उसने सुसाइड कर लिया. इस घटना ने पूरी दिल्ली को झकझोर दिया है. पीड़ित छात्र ने पूरी व्यवस्था से अपील की है कि दोषियों को ऐसी सजा दें ताकि कोई और छात्र ऐसा कदम दोबारा कभी न उठाए.

चार टीचर सस्पेंड, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू, दिल्ली स्कूल छात्र सुसाइड मामले में अब तक क्या-क्या हुआ, 10 बातें
X

दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित St. Columba’s स्कूल में कक्षा 10 का छात्र मंगलवार दोपहर राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या कर लिया. उसके स्कूल बैग में मिला सुसाइड नोट शिक्षक प्रताड़ना, अपमान और मानसिक उत्पीड़न की कहानी बताता है. नोट में उसने अपने माता-पिता और भाईसे माफी मांगी और अनुरोध किया कि यदि उसके शरीर के कोई अंग किसी के काम आए तो दे देना. इसके अलावा, उसने अपनी अंतिम इच्छा व्यक्त की कि उन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिनकी वजह से मैं, इस कदर टूट गया कि आप सभी का अंतिम बार दिल तोड़ इस दुनिया से जा रहा हूं. ताकि और कोई छात्र उसकी तरह दर्द ने झेले.

मुझे माफ करना मम्मी, सॉरी. इस घटना के बाद दिल्ली शिक्षा विभाग ने चार स्टाफ सदस्यों को निलंबित कर दिया. उच्च स्तरीय कमेटी मामले की जांच में जुटी है. इस बीच सुसाइड की घटना में दिल्ली के अभिभावकों को खौफ में डाल दिया है. साथ ही एक बार फिर स्कूल प्रबंधकों के उत्पीड़न पर बहस छेड़ दी है. आइए, इस घटना को 10 प्वाइंट में समझें.

दिल्ली वालों के दिल को दहलाने वाली घटना की प्रमुख 10 बातें:

1. दिल्ली में मंगलवार (18 नवंबर) को एक प्राइवेट स्कूल के 16 साल के दसवीं के छात्र शौर्य पाटिल ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. पीड़ित छात्र ने सुसाइड नोट में टीचरों की तरफ से लगातार प्रताड़ित करने की बात लिखी है. उसने टीचरों और प्रिंसिपल को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही लड़के ने अपने परिवार से माफी भी मांगी है.

2. छात्र की मौत के बाद स्कूल के बाहर अभिभावकों का धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच चर्चित संत कोलम्बस स्कूल की प्रिंसिपल के अलावा तीन और टीचरों को सस्पेंड कर दिया गया है. जिन शिक्षकों पर यह कार्रवाई हुई है, उस सभी का नाम शौर्य ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था. शौर्य ने इन सभी पर टॉर्चर का आरोप लगाया था. शौर्य की खुदकुशी के बाद उसके पिता प्रदीप पाटिल ने मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.

3. मंगलवार को इस घटना की सूचना मिलने के बाद लोकल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके से छात्र का स्कूल बैग मिला, जिसमें एक नोट था. इसमें उसने लिखा था कि स्कूल में कथित हैरेसमेंट की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा. नोट में लिखा था कि मुझे बहुत दुख है कि मैंने ऐसा किया, लेकिन स्कूल स्टाफ ने इतना कुछ कहा कि मुझे ऐसा करना पड़ा.

4. छात्र शौर्य ने अपने परिवार से माफी मांगते हुए लिखा कि अगर मेरे शरीर का कोई भी अंग काम करता है या काम करने की हालत में है, तो प्लीज उसे किसी ऐसे व्यक्ति को डोनेट कर दें, जिसे सच में इसकी जरूरत है. उसने लिखा कि मेरे माता-पिता ने बहुत कुछ किया; मुझे अफसोस है कि मैं उन्हें कुछ नहीं दे सका. मुझे अफसोस है, भाई, मैंने बदतमीजी की. मुझे अफसोस है, मां, मैंने आपका दिल इतनी बार तोड़ा है, अब मैं इसे आखिरी बार तोड़ूंगा.

5. छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा स्कूल के टीचर अभी भी वहीं हैं. मैं उनसे क्या कह सकता हूं? मेरी आखिरी इच्छा है कि उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए ताकि कोई दूसरा स्टूडेंट वो न करे जो मैंने किया. मुझे अफसोस है, लेकिन टीचरों ने मेरे साथ ऐसा किया.

6. दिल्ली पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में केस दर्ज कर लिया है. अपनी मौत के समय वह स्कूल यूनिफॉर्म में था. एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक उन्हें वेस्ट दिल्ली में एक मेट्रो स्टेशन की बिल्डिंग से एक लड़के के गिरने की जानकारी मिली. जब एक टीम मौके पर पहुंची, तो लड़के को एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

7. लड़के के पिता ने बताया कि वह क्लास 2 से उसी स्कूल में पढ़ रहा था. उन्होंने कहा, “पिछले एक साल से, मेरे बेटे को उसके टीचर छोटी-छोटी बातों पर डांटते और परेशान करते थे. उसने हमें इस बारे में बताया और हमने अपनी चिंता उसके टीचरों को बताई लेकिन कुछ नहीं हुआ. उसके दोस्त भी उन टीचरों से परेशान थे. उनके मुताबिक टीचर कथित तौर पर लड़के पर बेहतर नंबर लाने का दबाव बनाते रहे और बच्चा बार-बार उनसे कहता रहा कि वह कोशिश कर रहा है.

8. पिता ने बताया कि परिवार ने 10वीं क्लास के बाद उसे दूसरे स्कूल में भेजने का फैसला किया था. उन्होंने कहा, "हमने उसे बोर्ड एग्जाम तक पढ़ने के लिए कहा क्योंकि स्कूल के पास 20 (इंटरनल) मार्क्स पर अपनी मर्जी है." उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलवार को उनका बेटा स्कूल में बेहोश हो गया था, लेकिन उसके टीचर ने कहा कि वह नाटक कर रहा है.

9. पुलिस ने कहा कि राजा गार्डन पुलिस स्टेशन में सेक्शन 107 (सुसाइड के लिए उकसाना) और BNS की धारा 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है और जांच चल रही है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित छात्र के पिता का आरोप है कि टीचरों के लगातार परेशान करने की वजह से स्टूडेंट 'बहुत अधिक मेंटल स्ट्रेस में' था. पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे ने कुछ टीचरों के बारे में बार-बार शिकायत की थी जो 'छोटी-छोटी बातों पर उसे डांटते, बेइज्जत करते और मेंटली परेशान करते थे.

10. स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल सहित 3 टीचरों को सस्पेंड कर दिया है. स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल अपराजिता पाल के अलावा तीन और टीचर युक्ति माझन, मनु कालरा और जूली वर्गीज को सस्पेंड कर दिया है. शौर्य के पिता ने बताया था कि मेरे बेटे ने जो सुसाइड नोट लिखा है, उसमें युक्ति माझन, प्रिंसिपल अपराजिता पाल, मनु कालरा और जूली वर्गीज के नाम लिखे हैं. उसने लिखा है कि इन्होंने मेरे बच्चे को टॉर्चर किया. दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. समिति 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी. संयुक्त निदेशक हर्षित जैन को 5 सदस्यीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा अनिल कुमार, पूनम यादव, कपिल कुमार गुप्ता और सरिता देवी जांच समिति की सदस्य हैं.

DELHI NEWS
अगला लेख