चुनावी नतीजों के बीच दिल्ली सचिवालय सील, कोई फाइल या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड नहीं जा सकेंगे बाहर
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो चुके हैं, बस चुनाव आयोग की औपचारिक घोषणा बाकी है. इस चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत दर्ज की है. इस बीच, दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने दिल्ली सचिवालय को पूरी तरह सील करने का आदेश जारी किया है.;
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो चुके हैं, बस चुनाव आयोग की औपचारिक घोषणा बाकी है. इस चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत दर्ज की है.
इस बीच, दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने दिल्ली सचिवालय को पूरी तरह सील करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही, वहां मौजूद सभी सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं. चुनाव परिणामों के बाद उठाए गए इस कदम को प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, ताकि सत्ता परिवर्तन के दौरान किसी भी गड़बड़ी या अनियमितता को रोका जा सके.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने एक आदेश जारी कर मंत्रिपरिषद के सभी विभागों, एजेंसियों और कैंप कार्यालयों को निर्देश दिया है कि वे विभाग की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी रिकॉर्ड या फाइल न हटाएं.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे आप के दिग्गज नेता 2025 के विधानसभा चुनावों में अपनी-अपनी सीटों से हार गए हैं, जबकि सीएम आतिशी कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से जीत गई हैं.