दिल्ली को दहलाने की साजिश, धुआं उठा और फिर हो गया धमाका, रोहिणी में स्कूल के पास हुए विस्फोट का वीडियो आया सामने

Delhi Blast: पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क डेटा एकत्र किया है ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय आस-पास कौन लोग मौजूद थे. मामले को लेकर पुलिस को शक है कि यह एक देशी बम था, जिससे धमाका किया गया.;

Delhi Blast
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 20 Oct 2024 7:53 PM IST

Delhi Blast: दिल्ली के रोहिणी में आज एक स्कूल की दीवार से सटे धमाका होने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि, इस घटना के बाद पूरा इलाके में दहशत फैल गई. ये घटना ऐसे समय पर हुई है, जब पूरे भारत में एयरलाइनों को बम की धमकी वाले कई कॉल आ चुके हैं. रोहिणी धमाके के प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये एक डायरेक्शनल ब्लास्ट हो सकता है.

बम निरोधक दस्ते और पुलिस फॉरेंसिक टीम ने विस्फोट के स्रोत का पता लगाने के लिए रोहिणी सेक्टर 14 में स्कूल के पास के स्थान से नमूने लिए. विस्फोट की सूचना सुबह 7.50 बजे मिली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि स्कूल की दीवार, आस-पास की दुकानें और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.

पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क डेटा कलेक्ट किया है ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय आस-पास कौन-कौन लोग मौजूद थे? विस्फोट के एक देशी बम होने का शक है. स्कूल के बाहर के इलाके का निरीक्षण करने वाले फोरेंसिक एक्सपर्ट को घटनास्थल से एक संदिग्ध सफेद पाउडर मिला और उसे लेबोरेटरी में भेज दिया गया. उन्होंने स्कूल की दीवार के पास की जमीन खोदी और मिट्टी के नमूने लिए हैं.

रोबोट से की जा रही है जांच 

घटना को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया, 'यह किसी प्रकार का विस्फोटक या कुछ और है. इसका पता तभी चल पाएगा जब हम इसकी गहन जांच करेंगे. हमें संदेह है कि यह एक देशी बम है.' एनएसजी कमांडो ने पूरे क्षेत्र की जांच करने के लिए रोबोट तैनात किए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि वहां कोई अन्य विस्फोटक सामग्री तो नहीं है.

पुरे इलाके की घेराबंदी

अधिकारी ने बताया, 'एनएसजी, एनआईए और दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. त्यौहारी सीजन के कारण दिल्ली पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.' 

Similar News