Delhi News: कूरियर बॉय बनकर घर में घुसे डकैत, बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर की लूटपाट

प्रशांत विहार इलाके में एक रिटायर्ड साइंटिस्ट और उनकी पत्नी को उनके ही घर पर बंदूक की नोक पर रखकर बंधक बना लिया है. इसके बाद लुटेरों ने 2 करोड़ रुपए के जेवर और कुछ कैश को लूटा है. पुलिस ने कहा कि घटना को देखकर ऐसा लगता है कि इस मामले में घर या परिवार का कोई सदस्य मिला हुआ है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है और बयान दर्ज कर रही है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 20 Oct 2024 10:05 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी के पास प्रशांत विहार से एक मामला सामने आ रहा है जहां पर एक रिटायर्ड साइंटिस्ट और उनकी पत्नी के साथ लूटपाट हुई है. लुटेरों ने करीब 2 करोड़ की ज्वेलरी और कैश की लूट की है. जब यह मामला सामने आया तो इलाके में हड़कंप मच गई.

रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में एक रिटायर्ड और उनकी पत्नी को उनके ही घर पर बंदूक की नोक पर रखकर बंधक बना लिया है. इसके बाद लुटेरों ने 2 करोड़ रुपए के जेवर और कुछ कैश को लूटा है.

2 करोड़ के जेवर और कैश की हुई लूटपाट

पुलिस के अनुसार, मामला प्रशांत विहार के एफ ब्लॉक का बताया जा रहा है. पीड़ित साइंटिस्ट का नाम शिबू सिंह और उनकी पत्नी का नाम निर्मला है. यह घटना शुक्रवार को दोपहर में हुई है. दोपहर में दोनों बुजुर्ग अपने घर में बैठे थे, तभी 2 लोग आए और खुद की पहचान एक ‘कूरियर बॉय’ के रूप में बताई, फिर वे घर में घुस गए.

इसके बाद लुटेरों ने दोनों बुजुर्ग पर बंदूक की नोक रखी और उन्हें बंधक बना लिया और साथ ही मारपीट भी की. पीड़ितों के मुताबिक उनके घर से 2 करोड़ के जेवर और कैश की लूट हुई है.

पुलिस को दी जानकारी, मामला दर्ज

घटना होने के तुरंत बाद पीड़ितों ने अपने बेटे को इस घटना के बारे में बताया. फिर बेटे ने इस घटना के बारे में पुलिस को बताया. इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस के मुताबिक, दोनों पीड़ितों की मेडिकल जांच की गई. आरोपियों को पकड़ने के लिए छह टीमें गठित की गई हैं.

पुलिस ने कहा कि घटना को देखकर ऐसा लगता है कि इस मामले में घर या परिवार का कोई सदस्य मिला हुआ है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है और बयान दर्ज कर रही है.

Similar News