Delhi Pollution: लो आ गया वर्क फ्रॉम होम! दिल्ली के 50% सरकारी कर्मचारी अब घर से करेंगे काम

Delhi Pollution: Delhi-NCR में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर सीमा को पार कर गया है, कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 450 से ऊपर बना हुआ है. ऐसे में सरकार वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन स्टडी पर जोर दे रही है.;

Delhi Pollution(Image Source:  Canva )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Delhi Pollution: दिल्ली में गंभीर प्रदूषण की स्थिति बनी हुई है. हवा में जहर लोगों के आंखों में जलन और सांस लेने जैसी समस्या दे रही है. ऐसे में सरकार इससे निपटने की पूरी कोशिश कर रही है और इसके लिए फैसले भी ले रही है. इस बीच दिल्ली सरकार ने आज घोषणा की है कि उसके 50 प्रतिशत कर्मचारी आज घर से काम करेंगे.

सरकार ने ये फैसला राष्ट्रीय राजधानी अभी भी गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रही है.  दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर सीमा को पार कर गया है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 450 से ऊपर बना हुआ है. इस हाई AQI ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज IV लागू किया गया है.

कर्मचारियों को प्रदूषण से राहत

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी कार्यालयों में घर से काम करने का फैसला किया है. 50% कर्मचारी घर से काम करेंगे. इसे इम्प्लिमेंट करने के लिए आज दोपहर 1 बजे सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक होगी.' दिल्ली सरकार ने हाल ही में अपने कार्यालयों और दिल्ली नगर निगम (MCD) के लिए अलग-अलग टाइम-टेबल की घोषणा की है.

दिल्ली सरकार ने उठाए सख्त कदम

दिल्ली में रजिस्टर्ड बीएस-IV और पुराने डीजल मध्यम और भारी माल वाहनों (MGV और HGV) पर बैन लगा दिया गया है. इसमें सिर्फ इमरजेंसी सर्विस को छूट दी गई है. इसी तरह के बैन बीएस-III पेट्रोल वाहनों पर भी लागू हैं. इसके साथ ही क्लास 10 से 12 तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

दिल्ली सरकार ने पिछले साल इमरजेंसी उपाय के रूप में क्लाउड सीडिंग की के लिए आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर काम किया था. इस साल के क्लाउड सीडिंग अभियान की तैयारी अगस्त में शुरू हो गई थी, लेकिन इस पर अभी तक कोई बैठक नहीं हुई है.

Similar News