दिल्ली पुलिस ने तेज आवाज वाली बुलेट को रोका तो बाप- बेटे ने मिलकर SHO और सिपाही को पीटा
बाटला हाउस पर ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए जामिया नगर थाने के स्टेशन हाउस एसएचओ और एक पुलिस कांस्टेबल पर मोटरसाइकिल सवार और उसके पिता ने हमला कर दिया. आरोप लगाया जा रहा है कि जब पुलिस ने आसिफ की बाइक को छोड़ने से इंकार कर दिया था, तभी बेटे और पिता ने पुलिस पर हमला कर दिया.;
दिल्ली से एक खबर आ रही है जहां बाटला हाउस पर ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए जामिया नगर थाने के स्टेशन हाउस एसएचओ और एक पुलिस कांस्टेबल पर मोटरसाइकिल सवार और उसके पिता ने हमला कर दिया. घटना के दौरान पिता और बेटे ने एसएचओ और पुलिस कांस्टेबल नरपाल सिंह, रामकेश पर हमला किया और वे घायल हो गए.
साउथ-ईस्ट दिल्ली के पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात करीब 8:45 पर हुई, जब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल इलाके में राउंड लगा रहे थे, तभी उन्होंने एक बुलेट मोटरसाइकिल को इशारा कर रुकने को कहा, क्योंकि उन्हें पता लगा कि जो बाइक पर साइलेंसर लगा हुआ है वह मॉडिफाई किया गया है, जिसकी वजह से ज्यादा शोर हो रहा था. जब पुलिस ने आसिफ नामक लड़के को रोका और उससे डॉक्यूमेंट मांगे तो उसने अपने पिता को बुला लिया. जब आसिफ के पिता रियाजुद्दीन वहां पर आए तो उन्होंने कहा मेरे बेटे को जाने दो और पुलिस को धमकाने लगे.
मामले की जांच जारी
आरोप लगाया जा रहा है कि जब पुलिस ने आसिफ की बाइक को छोड़ने से इंकार कर दिया तो पिता और बेटे ने पुलिस के साथ मारपीट की. इस घटना में इंस्पेक्टर नरपाल सिंह की आंखों के नीचे चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया.
आसिफ और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है क्योंकि उन दोनों ने पुलिस के काम में बाधा डालने की कोशिश की है. दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में है और जांच हो रही है.
युवती की मौत
मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में हाइवे पर एक दिल्ली की छात्रा की मौत हो गई. उसके दो दोस्तों ने पुलिस को इस बात की सुचना दी. वह तीनों ही दिल्ली से आगरा गए थे. वहीं तीनों 23 अक्टूबर को वापस दिल्ली जा रहे थे, तभी हाइवे पर ट्रक की टक्कर लगने की वजह से रितु की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि ट्रक से टक्कर लगने से छात्रा की मौत हो गई लेकिन और दोनों दोस्तों को चोट नहीं आई है. पुलिस ने ट्रक वाले को भी पकड़ लिया है और पुलिस पुछताछ कर रही है.