सिपाही ने कार धीरे चलाने के लिए किया इशारा तो शराब तस्कर ने दी दर्दनाक मौत

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की रविवार को मौत हो गई है. घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके की बताई जा रही है,इलाके में शराब सप्लायर की कार से कुचलकर मौत हो गई. पुलिस को कार मिल गई है लेकिन उसका ड्राइवर अभी भी फरार है.यह घटना सुबह करीब तीन बजे हुई.;

( Image Source:  Photo Credit- ANI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 29 Sept 2024 12:48 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की रविवार को मौत हो गई है. घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके की बताई जा रही है, इलाके में शराब सप्लायर की कार से कुचलकर मौत हो गई. पुलिस को कार मिल गई है लेकिन उसका ड्राइवर अभी भी फरार है. पुलिस के अनुसार नांगलोई थाने में कांस्टेबल संदीप को खबर मिली थी कि शराब सप्लायर की कार आ रही है. कांस्टेबल ने देखा की सामने से एक वैगनआर कार गलत तरीके से चलाई जा रही थी, जिसे देख संदीप ने इशारा दिया की कार धीरे चलाओ. फिर अचानक कार ने तेजी पकड़ी और कांस्टेबल संदिप को पीछे से टक्कर मार दी,जिससे वह लगभर 10 मीटर तक घसीटता चला गया और फिर एक दूसरी खड़ी हुई कार से जा टकराया.

संदीप को तुरंत सोनिया अस्पताल में ले गए और फिर पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल में उन्हें रिफर कर दिया गया. संदीप को मृत घोषित कर दिया गया.यह घटना सुबह करीब तीन बजे हुई. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, संदीप ने एक गली में बाएं मुड़ते हुए कार को धीरे चलने का इशारा दिया लेकिन फिर भी कार वाले ने अपनी कार की स्पीड को बढ़ा दिया है और बाइक को टक्कर मार दी और मृतक को बाइक के साथ घसीट ले गई. इस टक्कर से संदीप के सिर पर चोट लगी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने दिया बयान

दिल्ली पुलिस के डीसीपी जिमी चिराम ने बताया, "2018 बैच के कांस्टेबल संदीप की उम्र 30 साल थी और वह नागलोई थाने में तैनात थे. घटना सुबह करीब 2:15 बजे हुई, संदीप अपनी बाइक पर ऑन-ड्यूटी बीट पेट्रोलिंग के लिए गए थे. जब वह वीना एन्क्लेव पर बाएं मुड़ रहे थे और जब उन्होंने एक अन्य चार पहिया वाहन को क्रॉस किया, तो उन्होंने उन्हें रुकने के लिए कहा. लेकिन तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी और उन्हें 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. उनके सिर में गंभीर चोटें आईं. प्रथम दृष्टया यह रोड रेज का मामला लग रहा है, लेकिन आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हम आगे की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे..."

गाड़ी से फरार लोगों की खोज जारी

बीएनएस 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. गाड़ी से फरार दो लोगों की खोज की जा रही है. आपको बतां दें की पुलिस कांस्टेबल संदीप 30 साल के थे और उनके परिवार में मां, पत्नी और 5 साल का बेटा है. दिल्ली पुलिस इस हादसे और एक परिवार के सदस्य के चले जाने की वजह से बहुत दुखी है.

Similar News