फ्री में ही करते रहिए DND फ्लाईवे का सफर, सुप्रीम कोर्ट ने यात्रियों को दी बड़ी राहत

दिल्ली और नोएडा के बीच ट्रेवल कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि DND फ्लाईवे टोल फ्री रहेगा. वहां पर टोल नहीं लगेगा. इससे न सिर्फ रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि इससे यातायात पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ में भी कमी आएगी.;

( Image Source:  freepik )

दिल्ली और नोएडा के बीच यात्री हर रोज डीएनडी फ्लाईवे से गुजरते हैं, लेकिन अब उन्हें यहां टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को सही कहा है. टोल कम्पनी NTBCL की याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने आदेश दिया की DND फ्लाईवे पर टोल नहीं लगेगा. कोर्ट ने साफ किया कि NTBCL (नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड) को बिना किसी सार्वजनिक टेंडर के टोल वसूलने का अधिकार देना गलत था.

DND फ्लाईओवर पर टोल अब नहीं लगेगा

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए यह कहा कि नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईवे पर अब किसी भी प्रकार का टोल टैक्स नहीं लिया जा सकेगा. इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 2016 में इस पर टोल वसूली बंद करवा दी थी. इसके बाद टोल कंपनी NTBCL ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनके दावे को खारिज कर दिया और फैसला हाई कोर्ट के पक्ष में दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी ने NTBCL को बिना किसी सही प्रोसेस और टेंडर के टोल वसूली का ठेका दिया, जो कानूनी रूप से गलत था. इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि इस गलत समझौते से आम जनता को भारी नुकसान हुआ है. कोर्ट के अनुसार, इस अनुबंध के कारण NTBCL को अनावश्यक रूप से लंबे समय तक लाभ मिल रहा था, जो सही नहीं था.

सुप्रीम कोर्ट ने NTBCL को दिया झटका

सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि NTBCL द्वारा जनता से गलत तरीके से टोल वसूला गया था और इस वजह से हजारों करोड़ रुपये की सार्वजनिक धन की हानि हुई. कोर्ट ने यह भी कहा कि इस तरह की अनुचित वसूली को जारी रखने का कोई कारण नहीं है.

अब सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद, दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाला DND फ्लाईवे पूरी तरह से टोल फ्री हो गया है. इससे न सिर्फ रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि इससे यातायात पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ में भी कमी आएगी.

Similar News