दिल्ली-NCR में आज भी बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने पहाड़ी से मैदानी इलाकों तक जारी किया अलर्ट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में आज भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के इस पूरे सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी. कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई गई है.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले सप्ताह झमाझम बारिश का कहर देखने को मिला. गरज के साथ बारिश हुई. यहां मौसम रोजाना करवट ले रहा है. बीते दो दिनों से आसमान में बादल छाए रहे हैं, लेकिन उम्मीद जितनी बारिश नहीं हो रही है. हालांकि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई. इस बीच मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है.
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में बुधवार 6 अगस्त को भी हल्की से मध्यम और कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में तो बारिश से आफत आ रखी है. इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश देखने को मिली. आसपास में काले बादल छाए रहे और छिटपुर बारिश हुई. मौसम सुहाना बना हुआ है, लेकिन बीच-बीच में धूप निकलने से उमस भी बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के इस पूरे सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 11 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी. 11 अगस्त तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. फिलहाल हवा की गुणवत्ता भी साफ है. अधिकतम तापमान अभी 30 से 35 के बीच रह रहा है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है. इससे यूपी की जनता को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी.
पूर्वी और पश्चिमी यूपी में आज गरज के साथ बारिश हो सकती है. बिजनौर, मुराजाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार 5 अगस्त को बादल फटा, इससे कई घरह बाढ़ में बह गए. इलाके में तबाही का मंजर देखने को मिला. बहुत से गांव, घर इसकी चपेट में आ गए. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.