अगले कुछ घंटे लोगों के लिए मुश्किल! दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के साथ पड़ेंगे ओले, रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, आज रात या बुधवार सुबह कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.;

Delhi NCR Weather

(Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Delhi NCR Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम ने करवट ली और कई इलाकों बारिश हुई. मौसम विभाग ने शहर के अलग-अलग हिस्सों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही ठंड भी बढ़ गई है, जिससे दिल्ली, नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का असर महसूस किया जा रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार आज रात या बुधवार सुबह कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

रेड और ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्र

मौसम विभाग ने उत्तरी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, मध्य दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में झमाझम बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है और कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना भी है। साथ ही तेज हवाओं की गति 40-60 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पूर्व दिल्ली, नई दिल्ली, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली के लिए मध्यम बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

अगले घंटों में मौसम का अपडेट

मौसम विभाग ने मंगलवार के नवीनतम अपडेट में चेतावनी दी कि अगले तीन घंटों में आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बुलन्दशहर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, जालौन, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ और संभल में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन इलाकों में ओलावृष्टि भी संभव है। इस दौरान हवाओं की गति 30-50 किमी प्रति घंटे के बीच रहने का अनुमान है.

तापमान और मौसम की स्थिति

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 15°C से 17°C के बीच और न्यूनतम तापमान 11°C से 13°C के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति भी बनेगी. बुधवार को दिल्ली और एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्की से मध्यम धुंध का असर देखा जा सकता है. अधिकतम तापमान 17°C से 19°C और न्यूनतम तापमान 11°C से 13°C के बीच रहने की संभावना है.

Similar News