दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, राजस्थान-बिहार में बारिश और बिजली का अलर्ट, झारखंड को मिलेगी ठंड से राहत

गणतंत्र दिवस के बाद उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 27 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. बिहार के कुछ जिलों में आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं झारखंड में ठंड से राहत मिलने के आसार हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Jan 2026 1:05 PM IST

गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को दिल्ली में मौसम काफी अच्छा रहा. आसमान पूरी तरह साफ था और सुबह के समय ठंड का एहसास अच्छे से हुआ. लेकिन अब मौसम थोड़ा बदलने वाला है. 27 जनवरी यानी मंगलवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हल्की बारिश होने की भी संभावना है. दिन में अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि रात या सुबह का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 28 जनवरी को सुबह के समय कोहरा छा सकता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. 

राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसके असर से 26 जनवरी की दोपहर बाद से ही राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश शुरू हो सकती है. 27 जनवरी को यह बारिश और बढ़ सकती है. बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कई इलाकों में आकाश में बिजली चमकने (गरज-चमक) के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. कई जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 

बिहार में ठंड फिर बढ़ेगी और कुछ इलाकों में अलर्ट

बिहार में एक बार फिर ठंड का जोर बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि 28 और 29 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम खराब रह सकता है. हालांकि 27 जनवरी को कोई खास चेतावनी नहीं है. IMD ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और गोपालगंज इन पांच जिलों में बिजली चमकने (आकाशीय बिजली) की संभावना बताई है. सावधानी बरतें, खासकर खुले में रहते समय. 

झारखंड में ठंड से राहत मिलेगी

झारखंड के लोगों को अब ठंड से कुछ राहत मिलने वाली है. आने वाले दिनों में राज्य के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर रह सकता है. दिन का तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ेगा. 29 और 30 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. 

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड 

मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है. वहीं 27 और 28 जनवरी को उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी का दौर चलेगा. कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश या अच्छी खासी बर्फबारी भी हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहना चाहिए. 

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

27 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश में भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. 27 और 28 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक वाली हल्की बारिश हो सकती है. 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 

Similar News