बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड, कोहरे का भी दिखा असर; IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन तेज आंधी-तूफान और जोरदार बारिश के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. बारिश के साथ चली तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई.;
delhi ncr weather
(Image Source: AI: Sora )दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन तेज आंधी-तूफान और जोरदार बारिश के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. बारिश के साथ चली तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा दो दिन पहले जारी किया गया येलो अलर्ट सटीक साबित हुआ.
बीते दिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ ओले भी देखने को मिले. जिसने एकबार फिर से ठंड को बढ़ा दिया है. आज सुबह भी हल्के बादल देखने को मिले. इसके अलावा कोहरे की भी वापसी हुई है. आने वाले दिनों में एकबार फिर से बारिश देखने को मिल सकती है.
ठंड और कोहरे का असर बढ़ा
पूरे दिन आसमान में घने बादल छाए रहे, जिससे धूप नहीं निकल सकी और ठंड का असर बढ़ गया. मौसम में आए इस बदलाव के चलते सुबह और रात के समय कोहरे की स्थिति भी गंभीर होती दिखी. मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
दोबारा होगी बारिश!
मौसम विभाग के अनुसार 23 और 27 जनवरी को हुई भारी बारिश के बाद एक बार फिर बारिश का दौर लौट सकता है. इसके चलते तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड और ठिठुरन बढ़ेगी.
IMD ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में फिर से आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. तेज हवाओं और बारिश के चलते मौसम और सर्द होने की संभावना है.
1 फरवरी को फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 1 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है. इसकी शुरुआत तेज हवाओं और गरज के साथ हो सकती है. 28 से 31 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन 1 फरवरी से मौसम फिर करवट लेगा और ठंड का असर दोबारा बढ़ जाएगा.