कौन थीं दिल्ली पुलिस की SWAT कमांडो काजल चौधरी? प्रेग्नेंट होने बावजूद पति ने डंबल से सिर कुचलकर मार डाला
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की SWAT कमांडो काजल चौधरी की मौत ने राजधानी को हिला कर रख दिया है. 24 वर्षीय काजल को उनके पति अंकुर चौधरी ने कथित रूप से डंबल से मारा.;
Delhi Police SWAT officer Kajal Chaudhary
(Image Source: X/ @premkumarcbn01 )दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की SWAT कमांडो काजल चौधरी की मौत ने राजधानी को हिला कर रख दिया है. 24 वर्षीय काजल को उनके पति अंकुर चौधरी ने कथित रूप से डंबल से मारा, जिसके बाद उन्हें गंभीर सिर की चोटें आईं. उन्हें गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया गया.
5 दिनों तक इलाज के बावजूद बुधवार, 27 जनवरी 2026 की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. काजल एक स्टार कमांडो थीं और स्पेशल सेल के SWAT यूनिट में तैनात थीं. इस घटना ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है.
विवाद बना हिंसक
घटना पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में काजल और अंकुर के आवास पर 22 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे हुई. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ जो हिंसक झगड़े में बदल गया. गुस्से में, अंकुर ने काजल का सिर दरवाजे के फ्रेम पर मारा और फिर डंबल से कई बार हमला किया। काजल बेहोश हो गईं, जिसके बाद अंकुर उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गया.
कौन थीं काजल चौधरी?
काजल चौधरी मूल रूप से हरियाणा के गनौर की रहने वाली थीं और उन्होंने 2022 में दिल्ली पुलिस जॉइन की थी. शुरुआती दिनों में उन्होंने कमांडो के तौर पर कड़ा प्रशिक्षण लिया और अपनी काबिलियत के दम पर स्पेशल सेल की SWAT यूनिट में चयनित हुईं. SWAT यूनिट को दिल्ली पुलिस की सबसे प्रतिष्ठित और हाई-रिस्क ऑपरेशन के लिए तैयार इकाई माना जाता है, जो सामान्य पुलिस अधिकारियों की क्षमता से परे कार्य कर सकती है.
G20 समिट में निभाई थी अहम भूमिका
साल 2023 में काजल उन 19 महिला कमांडोज में शामिल थीं, जिन्हें G20 समिट के लिए मार्क्सवुमन के रूप में चुना गया था. उन्हें समिट से पहले 4 सप्ताह का एडवांस काउंटर-टेररिज्म प्रशिक्षण मिला था. उनकी विशेषज्ञता और दक्षता के कारण उनकी मौत और भी दुखद बन गई है.
भाई ने दी जानकारी
काजल के भाई निखिल, जो स्वयं दिल्ली पुलिस कांस्टेबल हैं उन्होंने बताया कि काजल ने झगड़े के दौरान उन्हें फोन किया था और घर की स्थिति समझाई. निखिल ने कहा “मेरी बहन ने फोन लिया और जो कुछ हुआ था उसे समझाने की कोशिश की. चौधरी को उसकी कुछ बातों से ठेस पहुंची. उसने फोन छीन लिया और मुझसे बातचीत को सबूत के तौर पर रिकॉर्ड करने को कहा, साथ ही यह भी कहा कि वह मेरी बहन को जान से मार देगा. फिर मैंने उसकी चीखें सुनीं और उसके बाद कॉल कट गई.”